छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 216 नए मामले सामने आए |

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 216 नए मामले सामने आए

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 216 नए मामले सामने आए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : February 26, 2022/1:50 am IST

रायपुर, 25 फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 216 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में शुक्रवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या 11,50,539 हो गई।

राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को 34 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई वहीं 281 लोगों ने घरों में पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि रायपुर से 37 नए मामले सामने आए हैं जबकि बेमेतरा से 35, बिलासपुर से 30, बलरामपुर से 12 मामले आए हैं अन्य मामले शेष जिलों के हैं।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,50,539 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,34,554 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 1961 मरीज उपचाराधीन हैं वहीं राज्य में वायरस से संक्रमित 14,024 लोगों की मौत हुई है।

भाषा संजीव अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers