Vande Bharat: बस्तर में खत्म हो रहा ‘लाल आतंक’ का अध्याय, दो दिनों में 258 नक्सलियों ने छोड़ा हिंसा का रास्ता
CG Naxal News: बस्तर में खत्म हो रहा 'लाल आतंक' का अध्याय, दो दिनों में 258 नक्सलियों ने छोड़ा हिंसा का रास्ता
CG Naxal News | Photo Credit: IBC24
- बस्तर में अब तक का सबसे बड़ा सरेंडर
- अबूझमाड़ और नॉर्थ बस्तर को गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलमुक्त घोषित किया
- जनवरी 2024 से अब तक 2100 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
रायपुर: CG Naxal News छत्तीसगढ़ के बस्तर जहां कई दशकों तक नक्सलवाद ने बड़े गहरे घाव दिए, सालों तक एक हरा-भरा इलाका लाल गढ़ बनकर रह गया था, लेकिन अब वहां वो उम्मीद बढ़ा रहा है कि बस्तर अब बहुत जल्द नक्सलमुक्त बस्तर कहलाने की ओर अग्रसर है।
CG Naxal News जी हां छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा सरेंडर हुआ। एक साथ 140 से ज्यादा नक्सलियों ने हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा में जु़ड़ेंगे। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में नक्सली प्रवक्ता रूपेश भी है। इसके अलावा 1 सेंट्रल कमेटी मेंबर, 2 जोनल कमेटी मेंबर, और 15 डिवीजनल कमेटी के टॉप कैडर के नक्सली भी शामिल हैं। ये सारे नक्सली कल यानी शुक्रवार को सूबे के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सामने औपचारिक रूप से सरेंडर करेंगे।
नक्सलियों के सरेंडर देश के गृहमंत्री अमित ने X पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। शाह ने लिखा- छत्तीसगढ़ में 170 नक्सलियों ने सरेंडर किया। एक दिन पहले 27 नक्सलियों ने हथियार डाले थे। महाराष्ट्र में कल 61 नक्सली मुख्य धारा में लौटे’। ‘दो दिनों में 258 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ा। शाह ने एक समय आतंक का गढ़ रहे छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ और नॉर्थ बस्तर को आज नक्सली हिंसा से पूरी तरह मुक्त घोषित किया।
जाहिर है जनवरी 2024 में छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद से 2100 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। 1785 को गिरफ्तार किया गया है और 477 को न्यूट्रीलाइज किया गया है। यह 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के हमारे दृढ़ संकल्प का प्रतिबिम्ब है।

Facebook



