यहां ठहरेंगे हरियाणा से आए कांग्रेस विधायक, एक साथ बस में एयरपोर्ट से हुए रवाना
यहां ठहरेंगे हरियाणा से आए कांग्रेस विधायक, एक साथ बस में एयरपोर्ट से हुए रवानाः 27 Congress MLAs from Haryana will stay in Nava Raipur resort
रायपुरः राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर अब हरियाणा कांग्रेस को खेमें में सेंध का डर सता लगाने लगा है। हरियाणा के 27 कांग्रेस विधायकों को छत्तीसगढ़ लाया गया है। सभी विधायक स्पेशल प्लेन से रायपुर पहुंचे है। अब इन सभी विधायकों को नवा रायपुर के एक रिसार्ट ले जाया जा रहा है। सभी विधायक एक बस में सवार होकर एयरपोर्ट से रवाना हो गए हैं। बता दें कि ये सभी विधायक दीपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में आए है।
विधायकों के आने को लेकर प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र की हत्या करने का काम करती है। लोकतंत्र को बचाने के लिए हम कांग्रेस विधायकों के साथ है। हम उनकी यहां व्यवस्था कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के बहुत सारे राज्यों में हमारी सरकार बनी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने विधायकों का खरीद-फरोख्त कर अपनी सरकार बना ली।
Read more : विस्तारा एयरलाइन को लापरवाही पड़ी भारी, डीजीसीए ने लगाया इतने लाख का जुर्माना…
वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह ने हरियाणा से कांग्रेस विधायकों को छत्तीसगढ़ लाने की बात को लेकर कहा है कि कांग्रेस के अंदर विश्वसनीयता इतनी समाप्त होते जा रही है कि हरियाणा के अपने ही लोग डर के भाग रहे हैं। सवाल इस बात का है कि वहां के लोग अपनी पार्टी से ही अपने को असुरक्षित महसूस क्यों कर रहे हैं? समझा जा सकता है ऐसे में क्या होगा कांग्रेस पार्टी का विश्वास आपस में ही समाप्त हो गया है। एक दूसरे के प्रति अविश्वास करते हैं। कांग्रेस के अंदर संगठन में जो सबसे खराब स्थिति आई है। वह अविश्वास के कारण है।
कांग्रेस ने अजय माकन को बनाया है प्रत्याशी
बता दें कि कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन को हरियाणा से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। माकन पर हरियाणा से बाहर का होने के भी आरोप लग रहे हैं। हालांकि जवाब में कांग्रेसियों ने भी यह कहना शुरू कर दिया है कि कार्तिकेय शर्मा भी हरियाणा के नहीं हैं। बहरहाल हरियाणा के सभी विधायकों को अब राजधानी रायपुर लाया गया है और नवा रायपुर के एक रिसॉर्ट में ठहराया गया है।

Facebook



