Balod Crime News: बीएसपी के रिटायर्ड कर्मचारी से ठगी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, डिजिटल बैंक खाते समेत कई अन्य समान जब्त

Balod Crime News: बालोद पुलिस ने एपीके फाइल भेज कर ठगी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

Balod Crime News: बीएसपी के रिटायर्ड कर्मचारी से ठगी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, डिजिटल बैंक खाते समेत कई अन्य समान जब्त

Balod Crime News/Image Credit: IBC24

Modified Date: August 23, 2025 / 09:47 am IST
Published Date: August 23, 2025 9:45 am IST
HIGHLIGHTS
  • बालोद पुलिस ने ठगी करने वाले तीन आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया है।
  • आरोपीयों ने एक रिटायर्ड बीएसपी कर्मचारी से 12 लाख से ज्यादा की ठगी की थी।
  • आरोपी मोबाइल पर एपीके फाइल भेजकर देते थे वारदात को अंजाम।

बालोद: Balod Crime News: बालोद पुलिस ने एपीके फाइल भेज कर ठगी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। PM KISAN APK FILE भेज कर बीएसपी रिटायर बुजुर्ग से 12,13,860 रुपए का ठगी किए थे। साइबर सेल बालोद और डौण्डीलोहारा थाना पुलिस की टीम ने तीनो आरोपी को जमुई बिहार से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक वेन्यू कार, विभिन्न डिजिटल बैंक खाता, कार्ड, 3 नग मोबाइल, एक नग लेपटाॅप जप्त किया है। वहीं अन्य आरोपियों की तालाश जारी है।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Cloudburst News: उत्तराखंड के चमोली में फटा बादल, थराली गांव में मची तबाही, राहत एवं बचाव कार्य जारी 

बीएसपी के रिटायर्ड कर्मचारी से की थी ठगी

Balod Crime News:  पुलिस का माने तो डौण्डीलोहारा थाना क्षेत्र में बीएसपी से रिटायर एक कर्मचारी को उसके व्हाट्सएप में पीएम किसान एपीके फाइल भेज कर इसके माध्यम से मोबाइल को हैक किया गया और फिर उसके खाते से ऑनलाइन रकम डिजिटल ट्रांसफर कर धोखाधडी किया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता से लेते हुए टीम तैयार की और आरोपियों की पता साजी में जुट गई। जहां देखा गया कि, आरोपियों द्वारा प्रार्थी के मोबाइल पर व्हाट्सएप में PM KISHAN APK फाइल भेज उसका मोबाइल हैक किया गया और उसके ही मोबाइल नंबर के सिम का क्लोन तैयार कर प्रार्थी के नाम हि ई सिम जनरेट कर लिया फिर नंबर पर ओटीपी लेकर फोन पे जनरेट कर अलग अलग यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन रकम डिजिटल ट्रांसफर किया गया। मामले में पुलिस ने तकनीकी जानकारी एकत्र की और आरोपियों की पुख्ता जानकारी होने पर विशेष टीम को जमुई बिहार रवाना किया गया। जहां घेरा बंदी कर टीम ने गिरोह के तीन आरोपियों को जमुई बिहार से विधिवत गिरफ्तार कर जिला बालोद लाया गया।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Transfer and Posting Ban Notification: कर्मचारियों के ट्रांसफर और निलंबन पर पूरी तरह लगी रोक.. CM ने दिया आर्डर, जानें क्यों जारी किया गया आदेश

कैसे देते थे वारदात को अंजाम

Balod Crime News:  बताया गया कि आरोपियों द्वारा एक ग्रुप में एपीके फाईल को भेजा गया था, जिससे प्रार्थी के मोबाईल के व्हाट्सअप में आये एपीके फाइल को डाउनलोड करते हि उसका मोबाईल हैक कर लिया जाता है। इसके बाद उसके ही मोबाइल नंबर के सिम का क्लोन तैयार कर प्रार्थी के नाम का ही ई सिम जनरेट कर लिया गया फिर उसके नंबर पर ओटीपी लेकर फोन पे जनरेट कर रकम को अलग -अलग यूपीआई से आनलाईन ट्रांसफर कर कई लेयर में अपने बैंक खातो में डाल कर रकम एटीएम और चेक के माध्यम से निकाला जाता है। आरोपियों के कब्जे से एक कार, ऑनलाईन उपयोग में आने वाले विभिन्न डिजिटल बैंक खाता jio payment Bank, Judio card, Omni Card एवं PNB ATM Card तथा Motorola Mobile, Check Book, Pass Book एवं 03 नग मोबाइल, एक नग लेपटॉप जप्त किया गया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.