Road Accident News Today | Image Credit: IBC24 File Photo
बालोद: Road Accident in Balod: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक बाइक खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा रात के समय हुआ, जब बाइक सवार अपनी यात्रा कर रहे थे।
Read More : नौकरी में तरक्की के साथ आएगा शुभ समाचार, इन राशि की जातकों की किमस्त आज मारेगी पलटी
Road Accident in Balod: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बाइक पर तीन लोग सवार थे। वे एक तेज रफ्तार में आ रहे थे और जैसे ही वे ट्रक के पास पहुंचे, बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर अर्जुन्दा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।