Bhanupratappur Accident News: भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्री समेत 3 लोगों की मौत, चालक हुआ फरार

Bhanupratappur Accident News: संबलपुर-दमकसा स्टेट हाइवे में स्कार्पियो ने एक बाइक को चपेट मे लिया। बाईक सवार पिता-पुत्री और भतीजी की मौत हो

  • Reported By: Akhilesh Shukla

    ,
  •  
  • Publish Date - February 4, 2025 / 09:25 PM IST,
    Updated On - February 4, 2025 / 09:26 PM IST

Road Accident in Jabalpur/ Source- IBC24 File Photo

भानुप्रतापपुर: Bhanupratappur Accident News:  संबलपुर -दमकसा स्टेट हाइवे में स्कार्पियो ने एक बाइक को चपेट मे लिया। बाईक सवार पिता-पुत्री और भतीजी की मौत हो गई। घटना के बाद मौक़े पर दो की मौत हो गई और वहीं घायल युवती की जिला अस्पताल में मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: Kawasi Lakhma Judicial Custody: कवासी लखमा की मुश्किलें बढ़ी.. 14 दिनों के लिए बढ़ाई गई ज्यूडिशियल कस्टडी, कमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित

घटना के बाद चालक फरार

Bhanupratappur Accident News: रात 8 बजे बाइक में सवार पुजारीपारा निवासी सदाराम नेवारा(55), यामिनी नेवारा(24) और भुनेश्वरी नेवारा(25) भानुप्रतापपुर से मजदूरी करके रोज की तरह वापस अपने घर जा रहे थे इसी बीच ग्राम संबलपुर मुक्तिधाम के पास सामने से आ रही स्कार्पियो ने बाइक को जबरदस्त ठोकर मार दी, ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि सदाराम नेवारा (55) और इनके भतीजी भुनेश्वरी नेवारा (25) निवासी की मौके पर ही मौत हो गई घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।