SECR Trains Cancelled: पितृपक्ष में बढ़ी यात्रियों की मुश्किलें.. बिलासपुर से गुजरने वाली लगभग तीन दर्जन ट्रेनें हुई रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट
SECR Trains Cancelled: पितृपक्ष में बढ़ी यात्रियों की मुश्किलें.. बिलासपुर से गुजरने वाली लगभग तीन दर्जन ट्रेनें हुई रद्द, देखें पूरी लिस्ट..
CG Train Cancelled
SECR 35 Trains Cancelled: बिलासपुर। बिलासपुर, रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत सवारी गाड़ियों के अनियमित संचालन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रेलवे हर दिन अलग-अलग कारण बताकर यात्री गाड़ियों को रद्द कर रही है। इस बीच रेलवे ने इस बार बिलासपुर से रायपुर और नागपुर की और आने-जाने वाली 35 ट्रेनों रद्द कर दी गई है। बता दें कि नागपुर रेल मंडल में मेंटनेंस काम के चलते इन ट्रेनों को रद्द किया गया है। बता दें कि प्री-नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 7-10 अक्टूबर तक चलेगा। वहीं, नॉन इंटरलोंकिंग का कार्य 11-14 अक्टूबर तक चलेगा। इसलिए 7-14 अक्टूबर तक 35 ट्रेनें रद्द रहेगी। यहां देखें रद्द ट्रेनों की सूची…
11 से 13 अक्टूबर तक 08741 दुर्ग गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन ।
12 से 14 अक्टूबर तक 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन।
11 से 13 अक्टूबर तक 08743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल ।
12 से 14 अक्टूबर तक 08744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी- गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल ।
Read More: Navratri Fashion Tips: नवरात्रि पर अपने लुक को कैसे बनाए खास, अपनाएं ये आसान फैशन टिप्स
10 से 13 अक्टूबर 08754 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी – रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल ।
10 से 13 अक्टूबर तक 08755 रामटेक – नेताजी सुभाष चंद्र बस इतवारी पैसेंजर स्पेशल |
11 से 14 अक्टूबर तक 08756 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी- रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल ।
11 से 14 अक्टूबर तक 08751 रामटेक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल ।
10 से 13 अक्टूबर तक 08267 रायपुर – नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल |
11 से 14अक्टूबर तक 08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल |
10 से 13 अक्टूबर तक 08721 रायपुर- डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल |
10 से 13 अक्टूबर तक 08723 डोंगरगढ़ रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल |
11 से 14 अक्टूबर तक 08724 गोंदिया – रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल |
11 से 14 अक्टूबर तक 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल ।
Read More: Navratri Beauty Tips: इस नवरात्रि अपने लुक को एलिगेंट बनाने के फॉलो करें ये टिप्स
11 से 14 अक्टूबर तक 08713 गोंदिया- नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल |
11 से 14 अक्टूबर तक 08714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी- बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल ।
11 से 14 अक्टूबर तक 08715 बालाघाट- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल ।
11 से 14 अक्टूबर तक 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल |
11 से 14 अक्टूबर तक 08712 गोंदिया- डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल |
8 से 13 अक्टूबर तक 18239 गेवरारोड-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस |
8 से 13 अक्टूबर तक 18240 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी- कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस
8 से 13 अक्टूबर तक 12855 बिलासपुर – नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस।
9 से 14 अक्टूबर तक 12856 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी- बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
9 अक्टूबर 12880 भूनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस।
11 अक्टूबर 12879 कुर्ला- भूनेश्वर एक्सप्रेस
11 एवं 13 अक्टूबर को 12771 सिकंदराबाद – रायपुर
एक्सप्रेस 12 एवं 14 अक्टूबर को 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस।
12 अक्टूबर को 12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस।
13 अक्टूबर को 12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस।
11 अक्टूबर 20813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस।
Read More: Navratri Facts in Hindi: जानिए शारदीय नवरात्रि से जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में
14 अक्टूबर को 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस।
13 अक्टूबर को 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस।
15 अक्टूबर को 12950 सांतरागाछी- पोरबंदर एक्सप्रेस।
7 से 13 अक्टूबर तक 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस दुर्ग एवं गोंदिया के बीच रद्द ।
8 से 14 अक्टूबर तक 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस गोंदिया एवं दुर्ग के बीच रद्द ।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



