CG News: तालाब में नहाने गए 4 बच्चों की मौत, मामले में हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, शपथपत्र के साथ मांगा जवाब
तालाब में नहाने गए 4 बच्चों की मौत, मामले में हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, 4 children died while bathing in a pond, High Court took cognizance of the matter
CG News. Image Source-IBC24
बिलासपुर: CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शनिवार दोपहर तालाब में नहाने गए भाई-बहन समेत 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मरने वालों में 3 लड़कियां और एक लड़का शामिल है। इस मामले को लेकर अब हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव को तलब करते हुए शपथपत्र के साथ जवाब मांगा है। अब मामले की सुनवाई 29 जुलाई को तय होगी।
CG News: बता दें कि जांजगीर-चांपा जिले में शनिवार को तालाब में नहाने गए भाई-बहन समेत 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृत बच्चों में 8 साल पुष्पांजली श्रीवास, 5 साल का तुषार श्रीवास, 6 साल की ख्याति केंवट और 6 साल की अंबिका यादव शामिल हैं। पुष्पांजली श्रीवास और तुषार भाई-बहन हैं। शनिवार दोपहर 12 से 1 बजे के बीच चारों बच्चे स्कूल से लौटे। घर में बैग रखकर तालाब की ओर चल दिए। तालाब उनके घरों से अधिक दूर नहीं था। यह गांव में रोजमर्रा की एक सामान्य बात थी। बच्चे गर्मी में तालाब में नहाते थे, लेकिन इस बार बड़ा हादसा हो गया।

Facebook



