Janjgir Champa News: बड़ा हादसा, डबरी में नहाने गए थे एक ही परिवार के 4 बच्चे, डूबने से चारों की मौत, गांव मे मातम का माहौल

Janjgir Champa News: बड़ा हादसा, डबरी में नहाने गए थे एक ही परिवार के 4 बच्चे, डूबने से चारों की मौत, गांव मे मातम का माहौल

Janjgir Champa News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • भैंसतरा गांव में डबरी में डूबे चार मासूम
  • एक ही परिवार के सदस्य
  • तैरना नहीं आता था बच्चों को

जांजगीर: Janjgir Champa News जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक डबरी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई है। ​इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गई है।

Read More: IMD Alert Heavy Rainfall: आने वाले 2 दिनों में बौरायेगा बादल!.. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी कर दिया अलर्ट.. आप भी देख लें ‘चेतावनी’..

Janjgir Champa News मिली जानकारी के अनुसार, घटना बलौदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव की है। दरअसल, यहां एक परिवार के चार बच्चे डबरी (छोटा तालाब) में नहाने के लिए गए हुए थे। इस दौरान चारों पानी में उतरे और देखते ही देखते वो पानी में समा गए।

Read More: CG News: छोटे व्यापारियों के लिए खुशखबरी, दस साल से अधिक लंबित 25 हजार रुपये तक की वैट देनदारियां होंगी खत्म, कैबिनेट की बैठक में लिया गया निर्णय 

बताया जा रहा है कि किसी को तैरने नहीं आता था। जैसे ही इस बात की जानकारी गांव वालों को लगी, तुरंत इसके परिजनों को सूचना दी गई। गांव वालों ने जब बच्चे को निकाले तो सभी की मृत्यु हो चुकी थी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों बच्चों के शव को पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

डबरी में डूबने से मौत कैसे होती है?

डबरी में डूबने से मौत तब होती है जब व्यक्ति गहरे पानी में फंस जाता है और तैरना नहीं आता। सांस लेने में दिक्कत से दम घुटने लगता है और कुछ ही मिनटों में जान जा सकती है।

क्या डबरी या तालाबों के आसपास सुरक्षा के इंतजाम होते हैं?

आमतौर पर ग्रामीण इलाकों में डबरी की सुरक्षा व्यवस्था नहीं होती। न ही कोई बैरिकेड्स, चेतावनी बोर्ड या निगरानी की व्यवस्था होती है।

क्या बच्चों को डबरी में अकेले जाने देना सुरक्षित है?

बच्चों को डबरी में अकेले भेजना बहुत खतरनाक होता है, खासकर जब उन्हें तैरना नहीं आता हो। ऐसे में हमेशा वयस्क की निगरानी जरूरी होती है।