CG News: इस जिले में होगा 4 नए छात्रावासों का निर्माण, सीएम साय ने किया शिलान्यास, बच्चों को अब पढ़ाई के लिए मिलेगी बेहतर सुविधा
इस जिले में होगा 4 नए छात्रावासों का निर्माण, सीएम साय ने किया शिलान्यास, 4 new hostels will be constructed in Gariaband under PM Janman Yojana
CG News. Image Source- CG DPR
रायपुर: CG News गरियाबंद के वनांचल क्षेत्रों में रहने वाले विशेष पिछड़ी जनजातियों के बच्चों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज गरियाबंद प्रवास के दौरान केन्द्र सरकार की विशेष योजना ‘पीएम जनमन’ के तहत 4 नये छात्रावास भवनों का शिलान्यास किया। ये छात्रावास धवलपुर, जिडार, जुगाड़ और पीपरछेड़ी में बनाए जाएंगे। इन छात्रावासों को पूर्ण करने के लिए 10 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है।
CG News उल्लेखनीय है कि वनांचल गरियाबंद जिले में कमार विशेष पिछड़ी जनजाति निवास करती है। इन वर्गों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए पीएम जनमन योजना के तहत इन छात्रावासों का निर्माण किया जा रहा है। इससे इन वर्गों के बच्चों की पढ़ाई निरंतरता आएगी। साथ ही वे अपने बेहतर कैरियर का भी निर्माण कर सकेंगे। पीएम जनमन योजना के तहत बनाए जाने वाले ये छात्रावास सर्वसुविधायुक्त होंगे। इन छात्रावासों में पुस्तकालय एवं कंप्यूटर कक्ष का भी निर्माण किया जाएगा।
प्वाइंट्स में ऐसे समझे पूरी खबर…
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गरियाबंद प्रवास के दौरान क्या शिलान्यास किया?
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गरियाबंद प्रवास के दौरान केन्द्र सरकार की विशेष योजना ‘पीएम जनमन’ के तहत 4 नये छात्रावास भवनों का शिलान्यास किया। ये छात्रावास धवलपुर, जिडार, जुगाड़ और पीपरछेड़ी में बनाए जाएंगे।
इन छात्रावासों के निर्माण के लिए कितनी राशि स्वीकृत की गई है?
इन छात्रावासों के निर्माण के लिए 10 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है।
पीएम जनमन योजना का उद्देश्य क्या है?
पीएम जनमन योजना का उद्देश्य विशेष पिछड़ी जनजातियों के बच्चों को शिक्षा से जोड़कर उनके विकास को बढ़ावा देना है, ताकि वे बेहतर कैरियर बना सकें।
इन छात्रावासों में कौन सी सुविधाएं उपलब्ध होंगी?
इन छात्रावासों में पुस्तकालय, कंप्यूटर कक्ष, और अन्य सर्वसुविधाएं उपलब्ध होंगी, ताकि बच्चों की शिक्षा में निरंतरता और सुधार हो सके।
गरियाबंद जिले में कौन सी विशेष पिछड़ी जनजातियां निवास करती हैं?
गरियाबंद जिले में कमार विशेष पिछड़ी जनजाति के लोग निवास करते हैं।

Facebook



