राज्य प्रशासनिक सेवा के 4 अधिकारियों का तबादला, सौमिल रंजन चौबे सूडा के CEO बने, 3 जिलों में संयुक्त कलेक्टर बदले गए
छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के 4 अधिकारियों का स्थांतरण किया गया है, सामान्य प्रशासन विभाग रायपुर ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है।
transfer of sas officer
रायपुर। transfer of sas officer : छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के 4 अधिकारियों का स्थांतरण किया गया है, सामान्य प्रशासन विभाग रायपुर ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ें : दिल्ली जल बोर्ड के खातों के ऑडिट के लिए याचिका पर दिल्ली सरकार, कैग को नोटिस
transfer of sas officer : जारी आदेश के अनुसार सौमिल रंजन चौबे को मुख्य कार्यपालन अधिकारी सूडा एवं अपर संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के साथ ही उप सचिव जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
ये भी पढ़ें : सीआईए के निदेशक ने काबुल में तालिबान नेता बरादर के साथ गुप्त बैठक की: खबर
transfer of sas officer : कुमारी योगिता देवांगन को बलौदाबाजार जिले का संयुक्त कलेक्टर बनाया गया है, वहीं कु.आस्था राजपूत को चिरिमिरी नगर निगम आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं डॉ विभोर अग्रवाला को धमतरी का संयुक्त कलेक्टर बनाया गया है।
ये भी पढ़ें : तोक्यो में पैरालंपिक की शानदार शुरुआत, उद्घाटन समारोह में दिखा पैरा खिलाड़ियों का दमखम
यहां देखें पूरी सूची —


Facebook



