सुबह होने के बाद भी नहीं खुला था घर का दरवाजा, पड़ोसियों ने घर में झांका तो उड़ गए होश, इस हाल में मिला परिवार

सुबह होने के बाद भी नहीं खुला था घर का दरवाजा : 4 People Dead Body of Same Family Found in Kharora City of Chhattisgarh

सुबह होने के बाद भी नहीं खुला था घर का दरवाजा, पड़ोसियों ने घर में झांका तो उड़ गए होश, इस हाल में मिला परिवार
Modified Date: April 22, 2023 / 08:24 pm IST
Published Date: April 22, 2023 6:22 pm IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में पुलिस ने एक घर से एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। खरोरा थाना पुलिस ने मोतीमपुर गांव के एक घर से पुलिस ने तुकेश्वर सोनकेवरे (30), उसकी पत्नी निक्की सोनकेवरे (26) और उनके चार साल के बेटे निहाल का शव बरामद किया है।

Read More : विधानसभा चुनाव के पहले डर्टी पॉलिटिक्स: परशुराम जयंती पर नेताओं ने एक दूसरे को इस कदर दिखाया नीचा, वायरल हुआ वीडियो

पुलिस के मुताबिक घर से चूहे मारने की दवा की एक खाली शीशी भी बरामद की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि शुक्रवार की रात तुकेश्वर और उसका परिवार खाना खाकर सोने चला गया लेकिन शनिवार देर सुबह तक वे घर से बाहर नहीं निकले। उन्होंने बताया कि जब करीब ही रहने वाले तुकेश्वर के माता​-पिता ने दरवाजा खटखटाया और भीतर से किसी ने आवाज नहीं दी तब वह घर के भीतर घुसे व शवों को देखा।

 ⁠

Read More : छत्तीसगढ़ में बदला मौसम मिजाज, आकाशीय बिजली की चपेट में आने तीन लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तुकेश्वर का शव छत के सहारे फंदे से लटका था तथा निक्की और निहाल का शव बिस्तर पर था। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी तक की जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। खरोरा थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।