40 प्रतिशत छूट का लाभ लेने रजिस्ट्री दफ्तर में उमड़ी भीड़, एक ही दिन में 10 करोड़ राजस्व की उम्मीद

40 percent discount in land registry till 31th march : एक ही दिन में ही पंजीयन कार्यालय को लगभग 10 करोड़ रुपए का राजस्व मिला

  •  
  • Publish Date - April 1, 2022 / 09:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

रायपुर। 40 percent discount in land registry till 31th march :  31 मार्च तक राजिस्ट्री कराने पर कलेक्टर गाइड लाइन में मिलने वाली 40 प्रतिशत छूट का लाभ लेने देर रात तक रायपुर पंजीयन कार्यालय में रजिस्ट्री कराने वालों की भीड़ उमड़ी रही। 31 मार्च को एक ही दिन में 8 सौ 9 लोगों ने रजिस्ट्री के लिए टोकन लिया। जिसके कारण लोगों को अपनी बारी के लिए 5 से 6 घंटे तक इंतजार करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: एअर इंडिया के विमान में एक यात्री को खाने में दिया मांसाहार भोजन, मच बवाल.. फिर जो हुआ.. 

एक ही दिन में ही पंजीयन कार्यालय को लगभग 10 करोड़ रुपए का राजस्व मिला। अधिकारियों ने बताया की इस बार हर साल की अपेक्षा रिकार्ड तोड़ राजस्व हासिल किया है। 31 मार्च की रात तक पंजीयन कार्यालय ने अपने इस साल के टारगेट के 5 सौ 75 करोड़ रुपए से ज्यादा 730 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल कर लिया है।

यह भी पढ़ें: आज से क्या-क्या हुआ महंगा, नए सरकारी नियमों में भी बदलाव, फटाफट देखें क्या हुआ सस्ता

40 percent discount in land registry till 31th march :  पिछले साल मार्च तक 46 हजार 1 सौ 94 दस्तावेज जमा हुए थे जबकि इस बार जबकि इस बार यह आंकड़ा 58 हजार 182 तक पहुंच चुका है। अधिकारियों ने बताया की बीते 6-7 सालों में यह अपने आप में रिकार्ड है। प्रदेश भर की बात करें तो 30 मार्च तक प्रदेश के पंजीयन कार्यालयों के तय टारगेट 18 सौ करोड़ था और 1900 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: बेकाबू हुई महंगाई, भड़के लोगों ने इस देश के राष्ट्रपति आवास के सामने किया विरोध प्रदर्शन, भीड़ ने बस को फूंका