413 आदिवासियों को किया गया रिहा, 60 प्रकरणों में थे जेलों में बंद.. सीएम बघेल और मंत्री लखमा की पहल
413 tribals were released, were in jail in 60 cases.
सुकमा, छत्तीसगढ़। जेल में बंद 413 निर्दोष आदिवासियों को रिहा कर दिया गया है। सभी 413 आदिवासी 60 प्रकरणों में जेल में बंद थे।
पढ़ें- खुशखबरी, PF का ब्याज साढ़े 6 करोड़ लोगों के खातों में हो चुका है ट्रांसफर, ऐसे चेक करें बैलेंस
CM भूपेश बघेल और मंत्री कवासी लखमा ने आदिवासियों की रिहाई की पहल की थी।
50 और प्रकरण दिसम्बर तक निराकृत कराने की कोशिश हो रही है। सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने पुष्टी इसकी पुष्टि की है।

Facebook


