Food Poisoning in Korba: विवाह कार्यक्रम में सेव बूंदी खाने के बाद बिगड़ी 43 बच्चों समेत 49 लोगों की तबीयत, इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में करवाया गया भर्ती
Food Poisoning in Korba: विवाह समारोह में पॉलिथीन में पैक सेव बूंदी खाने के बाद 43 बच्चे और 8 बड़े हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार
Food Poisoning in Korba/Image Credot: IBC24
- पैक सेव बूंदी खाने के बाद 43 बच्चे और 8 बड़े हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार।
- कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र के भैंसमा गांव के पहरी पारा में शादी समारोह में ये घटना हुई।
- सभी लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।
कोरबा: Food Poisoning in Korba: उरगा थाना क्षेत्र के भैंसमा गांव के पहरी पारा में आयोजित विवाह समारोह में पॉलिथीन में पैक सेव बूंदी खाने के बाद 43 बच्चे और 8 बड़े उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद देर रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराए गए। डॉक्टरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्काल उपचार शुरू किया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सभी का उपचार जारी है।
ऑब्जर्वेशन में रहेंगे सभी मरीज
Food Poisoning in Korba: मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डीन डॉ. के.के. सहारे ने जानकारी दी कि, सभी मरीज अब खतरे से बाहर हैं। 24 घंटे ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का समेत पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि विवाह कार्यक्रम में वितरित सेव बूंदी का स्वाद अजीब था, खाने के कुछ देर बाद ही तबीयत बिगड़ने लगी। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Facebook



