महिला नर्स अपहरण मामले में 5 आरोपियों ने उगले कई राज, पुलिस ऐसे पहुंची आरोपियों तक
महिला की फिरौती के लिए आरोपियों ने 2 करोड़ की योजना बनाई थी। फिलहाल पुलिस ने स्कार्पियाे समेत आरोपियों को दबोच लिया।
कोरबा। महिला नर्स अपहरण मामले में 5 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आज पुलिस ने कई खुलासे किए। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी सुरेंद्र राठौर महिला के अपहरण की सुपारी 3 लाख में दी थी। महिला की फिरौती के लिए आरोपियों ने 2 करोड़ की योजना बनाई थी। फिलहाल पुलिस ने स्कार्पियाे समेत आरोपियों को दबोच लिया।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
पुलिस ने बताया कि वारदात में इस्तेमाल वाहन की जब्त के बाद गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से आरोपी को दबोचा है। अपहरणकर्ता नाकेबंदी के डर से महिला को छोड़ भागे थे। पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस टीम को 10 हजार नगद ईनाम मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission:इन बर्खास्त कर्मचारियों की पुन:बहाली नहीं होगी..यहां के लिए दिया गया आदेश
बता दें कि रात की ड्यूटी पर जाते समय करीब 8.30 बजे अस्पताल के बाहर 2 लाेगाें ने स्कार्पियाे में जबरन बिठाकर अज्ञात लाेगाें ने महिला का अपहरण कर लिया। इसके बाद उससे 2 कराेड़ की फिराैती मांगी गई। वहीं पुलिस काे नहीं बताने की धमकी भी दी। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद रात में एसपी भाेजराम पटेल समेत जिले के आला अधिकारियाें ने माैके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। मामले में केस दर्ज किया।

Facebook



