UP Road Accident News/Image Credit: IBC24 File
अंबिकापुर/पत्थलगांव। Road Accident: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर और पत्थलगांव से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां दो अलग-अलग हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। बताया गया की इन मृतकों में एक गर्भवती महिला भी शामिल थी। वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
दरअसल, पहली अंबिकापुर से सामने आई है जहां गांधीनगर थाना क्षेत्र के चठीरमा के पास घटना हुई । जिसमें दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे की इस हादसे में गर्भवती महिला समेत 3 की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल बताया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है। जबकि, मृतकों के शव को पीएम के लिए भेजा गया।
Road Accident: वहीं दूसरी घटना पत्थलगांव की है। यहां भी 2 बाइकों की आपस में टक्कर हो गई। जिससे की 2 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया गया कि, लैलूंगा थाना क्षेत्र के कुपाकानी गांव की घटना। इन दोनों ही घटनाओं ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।