प्रयास छात्रावास के 5 छात्र निकले कोरोना पॉजिटिव, हॉस्टल में 80 छात्र हैं मौजूद.. और बढ़ सकते हैं मामले
प्रयास छात्रावास के 5 छात्र निकले कोरोना पॉजिटिव, हॉस्टल में 80 छात्र हैं मौजूद
cg corona update
अंबिकापुर, छत्तीसगढ़। प्रयास छात्रावास में पांच छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संपर्क में आने वाले छात्रों में भी संक्रमण फैलने की आशंका है।
पढ़ें- ‘जावेद हबीब’ ने महिला के सिर पर थूककर कहा.. इस थूक में जान है.. वायरल वीडियो की जांच के आदेश
cg corona update
वर्तमान में करीब 80 से ज्यादा छात्र छात्रावास में मौजूद हैं।
वहीं संक्रमित छात्रों को आइसोलेट किया गया है। अन्य स्कूलों के छात्र भी संक्रमित पाए गए हैं।
पढ़ें- रायपुर में संक्रमण दर 8 प्रतिशत के पार, दो कोविड केयर सेंटर की आज से शुरुआत

Facebook



