Elephant Attack in Chhattisgarh : तांडव मचा रहा 50 हाथियों का दल, दिन में भी घुस रहे गांव, ग्रामीणों में दहशत
Elephant Attack in Chhattisgarh: सूरजपुर जिले में पिछले 20 दिनों से लगभग 50 हाथियों का दल अलग-अलग गुट में बंट कर जिले के प्रतापपुर रेंज और बिहारपुर क्षेत्र में तांडव मचा रहा है।
Elephant Attack in Chhattisgarh
Elephant Attack in Chhattisgarh : सूरजपुर। सूरजपुर जिले में पिछले 20 दिनों से लगभग 50 हाथियों का दल अलग-अलग गुट में बंट कर जिले के प्रतापपुर रेंज और बिहारपुर क्षेत्र में तांडव मचा रहा है। अब हाथी जंगल को छोड़कर गांव की ओर रुख कर रहे हैं, जिसके कारण स्थानीय ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं। पहले हाथी रात में जंगल से निकलकर किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे थे, वहीं अब दिन में भी हाथी गांव में घुस रहे हैं, जिसकी वजह से किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।
read more: ‘फोन बैंकिंग’ के बजाय ‘डिजिटल बैंकिग’ अपनाने से भारत सतत वृद्धि की राह पर बढ़ाः मोदी
किसानों की खड़ी फसल बर्बाद
Elephant Attack in Chhattisgarh : एक तरफ जहां किसानों की खड़ी फसल बर्बाद हो रही है, वहीं उनकी जान पर भी खतरा बना हुआ है, वहीं वन विभाग लगातार हाथियों को गांव की तरफ आने से रोकने का प्रयास कर रहा है। उनके द्वारा हाथी मित्र दल के साथ ही बड़ी संख्या में वन विभाग के कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं, बावजूद इसके हाथियों का दल गांव के नजदीक पहुंचने में सफल हो जा रहा है, क्योंकि हाथियों की संख्या बहुत ज्यादा है इसकी वजह से वन विभाग भी इन हाथियों को रोकने में सफल नहीं हो पा रहा है।
read more: गुजरात में भाजपा 27 सालों में नहीं जीत सकी दर्जनभर सीट, कांग्रेस करीब चार दर्जन सीटों पर रही विफल
हाथियों ने कई पालतू पशुओं की जान ली
Elephant Attack in Chhattisgarh : बता दें कि पिछले 20 दिनों में इन हाथियों के दल ने सैकड़ों एकड़ धान की खड़ी फसल बर्बाद कर दी है। हाथियों ने कई पालतू पशुओं की जान भी ले ली है। वहीं दर्जनों मकान भी तोड़ दिए हैं। वन विभाग के द्वारा नष्ट फसलों और टूटे हुए मकानों का मुआयना कर मुआवजा देने की प्रक्रिया जारी है। बता दें पिछले एक वर्ष में इन हाथियों ने 4 लोगों की जान भी ले ली है, वन विभाग के द्वारा लगातार प्रयास के बावजूद हाथी की समस्या से निजात मिलता नहीं दिख रहा है।

Facebook



