6 accused arrested for killing youth in Raipur

माना हत्याकांड के 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश अब भी जारी

6 accused arrested : राजधानी के माना इलाके में हुई युवक की चाकू मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने देर रात तक करीब 6 शातिर आरोपियो को गिरफ्तार

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : September 6, 2022/7:43 am IST

रायपुर : 6 accused arrested : राजधानी के माना इलाके में हुई युवक की चाकू मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने देर रात तक करीब 6 शातिर आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नेतई मंडल, अगस्त विभार, अभिषेक सोनी और रोहित सागर उर्फ छोटू, संजय तांडी समेत नानक तनेजा को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी आरोपी रायपुर के माना बस्ती और कालीबाड़ी इलाके के रहने वाले है। बताया जा रहा है कि रवि साहु आर एस रेस्ट्रोरेंट एंड ढ़ाबा का संचालन करता है जो रायपुर कोतवाली का निगरानी बदमाश है। घटना से पहले मृतक विजेन्द्र मार्रकंडे उर्फ लल्ला का इसी होटल में इलाके मे सट्टे के काले कारोबार को संचालित करने की बात पर विवाद हुआ था।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े : नोरा फतेही की ये तस्वीरें देख अटक जाएंगे सासें, ये कातिलाना अंदाज कर देगा आपको दीवाना… 

6 accused arrested :  इस विवाद के बाद करीब 10 से 15 आऱोपी रातभर मृतक को तलाशते रहे और सुबह करीब साढ़े 7 से 8 बजे के बीच मृतक के घर पहुंचे और उसको घर के बाहर बुलाकर जबरदस्ती अपने साथ ले गए। प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक शातिर आरोपी मृतक को पहले अपने साथ लेकर आर.एस. रेस्ट्रोरेंट पर पहुंचे। जहां उसकी बेदम पिटाई की गई और उसके बाद आरोपियो ने अपनी कार में डालकर माना बस्ती हनुमान मंदिर के सामने सरेराह शरीर पर चाकू से कई वार किए। इस घटना में विजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए पास के ही अस्पताल ले जाय गया,जहां इलाज के दौरान विजेंद्र की मौत हो गई।

यह भी पढ़े : आज आएगा ‘पोन्नियिन सेल्वन’ पार्ट वन का धांसू ट्रेलर, बजट और स्टारकास्ट के मामलें में ‘बाहुबली’ का बाप 

6 accused arrested : हत्या की इस घटना के बाद मृतक के परिजनों समेत आस-पास के लोग आक्रोशित हो गए और सभी ने मिलकर रायपुर-जगदलपुर हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की खबर मिलते ही पुलिस के आलाधिकारियो और प्रशासनिक अधिकारियो समेत भारी पुलिस बल पहुंचा और लंबी समझाईश के बाद लोगों ने चक्काजाम खत्म किया। पुलिस अभी भी हत्या के मुख्य आरोपी समेत अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 

 
Flowers