आज आएगा ‘पोन्नियिन सेल्वन’ पार्ट वन का धांसू ट्रेलर, बजट और स्टारकास्ट के मामलें में ‘बाहुबली’ जैसी फिल्मों का बाप
आज आएगा 'पोन्नियिन सेल्वन' पार्ट वन का धांसू ट्रेलर, स्टारकास्ट के मामलें में 'बाहुबली' का बाप : 'Ponniyin Selvan' Part One trailer will come today, Baap of 'Bahubali' in budget and starcast'
आज आएगा 'पोन्नियिन सेल्वन' पार्ट वन का धांसू ट्रेलर, बजट और स्टारकास्ट के मामलें में 'बाहुबली' का बाप
मुंबई । चियान विक्रम की फिल्म कोबरा इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है। जिसे मिक्स रिस्पांस मिल रहा है। कोबरा की रही सही कसर विक्रम अपनी फिल्म पीएस वन से करेंगे। पीएस वन एक पैन इंडिया फिल्म है। जिसमें आपको सभी फिल्म इंड्रस्ट्री से कोई ना कोई स्टार जरुर देखने को मिल जाएगा।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Read more : नोरा फतेही की ये तस्वीरें देख अटक जाएंगे सासें, ये कातिलाना अंदाज कर देगा आपको दीवाना…
चियान विक्रम, कार्थी शिवकुमार, जयाम रवि, ऐश्वर्या रॉय, तृषा जैसे बडे़ स्टार फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे है। वहीं सुरेश प्रभु, प्रकाश राज, आर सरथ कुमार, जयराम जैसे दिग्गज अभिनेता फिल्म में सपोर्टिंग कास्ट के रुप में दिखाई दे रहे है। आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा।
Read more : प्रदेश में जारी रहेगा बारिश का दौर, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना
फिल्म का बजच 500 करोड़ बताया जा रहा है इस हिसाब से पीएस वन तमिल और इंडियन सिनेमा की दूसरी सबसे महंगी फिल्म है। फिल्म का निर्देशन दिग्गज फिल्मकार मणि रत्नम ने किया है। मणि ने अपने करियर ढेर सारी सफल फिल्में बनाई है। जिसमें रावण,रोजा, बॉम्बे जैसी फिल्मों के नाम शामिल है।

Facebook



