Raipur Crime News: चंगोराभाठा हत्याकांड मामले में पुलिस को मिली सफलता, सभी 6 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Raipur Crime News: रायपुर के चंगोराभाठा इलाके में युवक की हुई हत्या मामले में 06 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - August 17, 2025 / 06:43 AM IST,
    Updated On - August 17, 2025 / 06:44 AM IST

Morena Crime News| Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • रायपुर के चंगोराभाठा इलाके में युवक की हुई हत्या मामले पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
  • रायपुर पुलिस ने हत्याकांड में शामिल सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
  • आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया था।

रायपुर: Raipur Crime News: राजधानी रायपुर के चंगोराभाठा इलाके में युवक की हुई हत्या मामले में 06 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते सोमनाथ यादव नामक युवक को कुछ युवक घर से लेकर गए और गली ले में लेजाकर पहले बेदम पिटाई की। जब उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने मृतक के पैर की पिंडली में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गए थे।

यह भी पढ़ें: Raipur Road Accident News: रायपुर में भीषण सड़क हादसा, इस्कॉन मंदिर से दर्शन कर लौट रही छात्रा को ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई मौत 

CCTV फुटेज हुआ था जमकर वायरल

Raipur Crime News: मृतक की मां के द्वारा पुलिस में दर्ज FIR के मुताबिक, 13 अगस्त की सोमनाथ को कुछ युवक देर रात घर से बुलाकर ले गए। पूरी वारदात को मृतक की छोटी बहन ने देखा कि, उसके भाई को घर से बुलाकर कुछ युवक पास की गली में ले जाकर जमीन पर पहले जमकर मारपीट की और कुछ युवक उसके पैर में नुकीली धारदार हथियार से वार कर रहे थे। घायल युवक को चाकू मारकर सभी आरोपी फरार हो गए थे, उसके बाद परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी तब पुलिस ने उसको एम्स अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। सामने आए वारदात के CCTV फुटेज से इस बात की पुष्टि हो रही है।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: इन चार राशि के जातकों को मिलेगा सूर्यदेव का आशीर्वाद, जीवन में आएगी सुख समृद्धि

सभी आरोपियों को भेजा गया जेल

Raipur Crime News: IBC 24 ने सबसे पहले और प्रमुखता से सामने आए CCTV फुटेज को दिखाया था उसके बाद इन सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी गुढियारी और चंगोराभाठा के निवासी बताए जा रहे है। CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी हेमंत निषाद, सूरज निर्मलकर, मुकुंद निषाद, आनंद सारथी, सन्नी देवांगन समेत करण वर्मा को डीडी नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।