BEO लोकपाल जोगी सहित 6 कर्मचारी सस्पेंड, लगे थे ये आरोप, जांच के बाद स्कूल शिक्षा विभाग की कार्रवाई
BEO लोकपाल जोगी सहित 6 कर्मचारी सस्पेंड, लगे थे ये आरोप, जांच के बाद स्कूल शिक्षा विभाग की कार्रवाई! 6 employees suspended
Increase in the dengue patients
बिलासपुर। 6 employees suspended जिले में स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। तखतपुर BEO लोकपाल जोगी सहित 6 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि वित्तीय गड़बड़ी और घोटाले के आरोप में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की गई है।
Read More: प्रदेशभर में बनेंगे 16 सीएम राइज स्कूल, सभी तरह की अंतराष्ट्रीय स्तर की होगी सुविधाएं
6 employees suspended जानकारी के अनुसार, कोरबा के पोड़ी उपरोड़ा में पदस्थ के दौरान गड़बड़ी का मामला सामने आया था। जिसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने जांच की। जांच में पता चला कि 23 लाख रुपए का वित्तीय घोटाला हुआ है। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से 6 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।

Facebook



