मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम की सुरक्षा में लापरवाही मामले में 7 पुलिस जवान निलंबित, कुंडपानी कैंप में किया लाइन अटैच
7 policemen suspended in kawardha : मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम की सुरक्षा में लापरवाही मामले में 7 पुलिस जवान निलंबित
कवर्धा। 7 policemen suspended in kawardha : मंत्री प्रेमसाय टेकाम की सुरक्षा में लापरवाही मामले में कार्रवाई हुई है। पुलिस अक्षीक ने 7 पुलिस जवानों को निलंबित किया है। सभी को नक्सल प्रभावित कुंडपानी कैम्प में लाइन अटैच किया है।
यह भी पढ़ें: खरगोन FILES.. ‘साजिश’ का वार.. सियासत धुआंधार! दिग्विजय सिंह पर FIR होने के बाद मध्यप्रदेश में मचा सियासी बवाल
7 policemen suspended in kawardha : पुलिस ने जानकारी दी है कि 7 पुलिस जवान ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही की है। वहीं पुलिसकर्मियों द्वारा इस प्रकार की लापरवाही किए जाने से जिला पुलिस की छवि खराब हुई है। बता दें कि बीते क्राइम मिटिंग में एसपी ने स्पष्ट कर दिया था कि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार से लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: परीक्षा के 6 दिन बाद तक आंसरसीट जमा कर सकेंगे छात्र, इस यूनिवर्सिटी ने वार्षिक परीक्षा के लिए जारी की गाइडलाइन

Facebook


