CG News | Photo Credit: IBC24
रायपुर: CG News छत्तीसगढ़ में विपक्ष ने कैबिनेट विस्तार में सीनियर्स की अनदेखी के बहाने सरकार पर लगातार प्रहार शुरू कर दिया है और ऐसा करने के लिए कांग्रेस ने चुटीले अंदाज और दावेदार नेताओं की टीस और नए मंत्रियों की पुरानी रील्स को नया सियासी हथियार बनाया है। पहली बार के कैबिनेट मंत्री गुरू खुशवंत की एक रील को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर सटायर किया है।
CG News इन्हें तो आप पहचान ही गए होंगे। नए नवेले, पहली बार कैबिनेट मंत्री बने -गुरु खुशवंत साहेब आरंग से पहली बार के विधायक और अब प्रदेश के कौशल विकास, तकनीकि शिक्षा-रोजगार, अनुसूचित जाति विकास विभाग के मंत्री खुशवंत साहेब की इस रील को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पोस्ट करते हुए लिखा भाजपा के नए मंत्री जी की ओर से भाजपा के पुराने मंत्रियों के लिए प्यार भरा संदेश।
इस रील वाले वीडियो में गुरु खुशवंत साहेब साउथ सुपर स्टार की तरह फिल्मी स्टाइल में कह रहे हैं। पावर कुर्सी में नहीं कुर्सी पर बैठने वाले में होना चाहिए। गुरू खुशवंत की इस रील पर बीजेपी-कांग्रेस में बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि मंत्रियों को पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए, तो भाजपा सांसद सुनील सोनी ने कहा कांग्रेस को छोटी-छोटी बातों को मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।
वैसे कांग्रेस ने मंत्री खुशवंत की जिस रील को पोस्ट किया है वो उनके मंत्री बनने के पहले की है। दरअसल, जब से प्रदेश में साय कैबिनेट विस्तार हुआ है तभी से विपक्ष बीजेपी पर तंज कसने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही। मंत्रियों की शपथग्रहण के फौरन बाद मंत्रियों को बधाई देने के बहाने कांग्रेस ने लिखा छत्तीसगढ़ BJP को नया मार्गदर्शक मंडल मिलने की बधाई’ फिर एक फिल्मी गाने- ‘जग सूना सूना लागे’ के बैकग्राउंड साउंड के साथ कभी कद्दावर कैबिनेट मंत्री रहे सीनियर बीजेपी नेताओं की फोटो लगाकर पोस्ट, फिर नई सहिबो, बदल के रहिबो नारे को भी तंज की तहत लिखते हुए सीनियर दावेदारों की उपेक्षा याद दिलाई। कुल मिलाकर कांग्रेस, बीजेपी नेताओं की टीस के बहाने पॉलिटिक्स वाली रीलबाजी कर रही है। पुरानी रील्स पर नई कहानी चला रही है।