Ambikapur Breaking News | Photo Credit: IBC24
रायपुर: Raipur News, छत्तीसगढ़ सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए विभागीय अधिकारी की जांच के लिए अनुमति दी है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व अनुभागीय अधिकारी (रा. एवं भू-अर्जन अधिकारी) कीर्तिमान सिंह राठौर के खिलाफ जांच की अनुमति मिली है।
बताया जा रहा है कि कोटा बिलासपुर के एसडीओ पद पर रहते हुए उनके खिलाफ कई अनियमितता की शिकायत मिली थी। एसीबी/ईओडब्ल्यू कीर्तिमान सिंह राठौर के खिलाफ जांच करेगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए आदेश कर दिए हैं।
read more: सेबी ने कार्वी के निवेशकों के लिए दावा करने की समयसीमा दिसंबर तक बढ़ाई
छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले को अंजाम देने में शामिल आबकारी विभाग के 28 अधिकारियों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। 20 अगस्त को इन सभी अधिकारियों को रायपुर की अदालत में पेश होना था, मगर एक भी अधिकारी अदालत नहीं पहुंचा, इस वजह से कोर्ट ने अब इन सभी के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है।
EOW के वकीलों से मिली जानकारी के मुताबिक शराब घोटाला मामले में आरोपी बनाए गए आबकारी विभाग के अधिकारियों के मामले में अब अगली सुनवाई 23 सितंबर को होगी। इन अधिकारियों की अग्रिम जमानत अर्जी विशेष अदालत और हाई कोर्ट से खारिज कर दी गई है। 20 अगस्त को अगर यह आबकारी अधिकारी अदालत में पेश होते तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता था। इस जोखिम को देखते हुए कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा अब अदालत ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। इसके बावजूद अब अगर अधिकारी सामने नहीं आते तो उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जा सकता है।
read more: Ajinkya Rahane: क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने छोड़ी टीम की कप्तानी, भावुक पोस्ट कर कही ये बात