Raipur News: पैगंबर साहब की जयंती पर अनोखी पहल, किया विशाल स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर आयोजन, हेल्थ चेकअप व रक्तदान में उमड़ी भीड़

Raipur News: पैगंबर साहब की जयंती पर अनोखी पहल, किया विशाल स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर आयोजन, हेल्थ चेकअप व रक्तदान में उमड़ी भीड़

Raipur News: पैगंबर साहब की जयंती पर अनोखी पहल, किया विशाल स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर आयोजन, हेल्थ चेकअप व रक्तदान में उमड़ी भीड़

Raipur News

Modified Date: September 8, 2025 / 07:44 pm IST
Published Date: September 8, 2025 4:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पैगंबर साहब की जयंती पर विशाल स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर आयोजित
  • 8 विशेषज्ञ डॉक्टरों की मौजूदगी
  • सैकड़ों लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

रायपुर: Raipur News 5 सितंबर को पैगंबर साहब (स.अ.) के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ मुस्लिम तेली बिरादरी सी.टी.बी. फाउंडेशन तथा जयदीप ब्लड बैंक रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में विशाल स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

Read More: Seoni News: शहर में बीच सड़क पर दौड़ता काला हिरण, सोशल मीडिया पर मचा तहलका, वायरल वीडियो देख लोग हुए दंग

Raipur News मुस्लिम सामुदायिक भवन, ईदगाह भाठा, रायपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और 8 विशेषज्ञ चिकित्सकों से स्वास्थ्य परीक्षण कराकर लाभ प्राप्त किया। शिविर में विशेष रूप से नेत्र रोग, दंत रोग तथा अन्य गंभीर बीमारियों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित थे। साथ ही रक्त तथा अन्य प्रकार की जांच हेतु लैब तकनीशियन भी मौजूद रहे।

 ⁠

शिविर स्थल पर ही रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें मुस्लिम समाज सहित अन्य समुदायों के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कुल 73 यूनिट रक्तदान किया। संस्था की ओर से सभी रक्तदाताओं को हेलमेट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में विधायक विकास उपाध्याय, रायपुर शहर मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सुहैल सेठी, विभिन्न समितियों के पदाधिकारी, मुस्लिम तेली समाज के वरिष्ठ हाजी मुश्ताक खोखर नटुभिनसरा सहित बिरादरी के अनेक लोग उपस्थित रहे।

सी.टी.बी. फाउंडेशन के संरक्षक हाजी इलियास निर्बान, अध्यक्ष रज़िक चौहान तथा हाजी फ़ैयाज़ चौहान ने बताया कि संस्था एवं एन.जी.ओ. द्वारा रायपुर, दुर्ग, भिलाई तथा अन्य स्थानों पर वर्षभर ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है, जिससे लोगों को व्यापक लाभ मिल रहा है।

उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में जयदीप ब्लड बैंक रायपुर, चिकित्सकों की पूरी टीम तथा विशेष रूप से समाजसेवी एवं रक्तदाता आरिफ़ तिगाला जी (दुर्ग) की टीम के महत्वपूर्ण सहयोग व योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सी.टी.बी. फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य अजहरुद्दीन भिनसरा, जाफ़र खोखर, रफ़ीक़ भाटी, साजिद भिनसरा, फ़ैयाज़ चौहान, हाजी रफीक़ चौहान, क़ासम भिनसरा दावते ईस्लामी आदि की विशेष भूमिका रही।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।