CG News in Hindi: नवा रायपुर कैपिटल काॅम्पलेक्स परिक्षेत्र स्थित अंबेडकर चौक में स्थापित होगी डॉ अंबेडकर की विशाल प्रतिमा, नवीन विधानसभा भवन उद्घाटन के साथ होगा प्रतिमा का अनावरण |

CG News in Hindi: नवा रायपुर कैपिटल काॅम्पलेक्स परिक्षेत्र स्थित अंबेडकर चौक में स्थापित होगी डॉ अंबेडकर की विशाल प्रतिमा, नवीन विधानसभा भवन उद्घाटन के साथ होगा प्रतिमा का अनावरण

CG News in Hindi: नवा रायपुर कैपिटल काॅम्पलेक्स परिक्षेत्र स्थित अंबेडकर चौक में स्थापित होगी डॉ अंबेडकर की विशाल प्रतिमा, नवीन विधानसभा भवन उद्घाटन के साथ होगा प्रतिमा का अनावरण

Edited By :  
Modified Date: April 14, 2025 / 09:42 PM IST
,
Published Date: April 14, 2025 9:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नवा रायपुर में अंबेडकर चौक पर अष्टधातु की विशाल प्रतिमा जल्द होगी स्थापित।
  • संविधान की प्रस्तावना पढ़कर सामाजिक समरसता का संकल्प लिया गया।
  • बड़ी संख्या में नागरिकों की भागीदारी ने डॉ. अंबेडकर के विचारों के प्रति जनसमर्थन को दर्शाया।

रायपुर: CG News in Hindi भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज नवा रायपुर अटल नगर के इंद्रावती भवन के समीप कैपिटल कॉम्प्लेक्स परिक्षेत्र स्थित अम्बेडकर चौक पर एक भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बी. आर. अंबेडकर जयंती समारोह संयुक्त आयोजन समिति द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवाओं तथा आम नागरिकों ने भाग लिया।

Read More: MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदला, इन जिलों में गर्मी और बारिश की चेतावनी

CG News in Hindi भारतीय संविधान की हीरक जयंती वर्ष और डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के 134 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित इस समारोह में यह सर्वसम्मति से संकल्प पारित किया गया कि नवा रायपुर में नवनिर्मित छत्तीसगढ़ विधानसभा के भवन के उद्घाटन के अवसर पर इंद्रावती भवन के सामने स्थित अंबेडकर चौक में संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब अंबेडकर की स्थापित होने वालीअष्टधातु की विशाल प्रतिमा का भी अनावरण किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए छत्तीसगढ़ राज्य अधिकारी कर्मचारी फैडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि शासन से इस संबंध में तत्पर पहल करने के लिए हरसंभव प्रयास किये जाएंगे। समारोह के आरंभ में संविधान की प्रस्तावना का वाचन करते हुए शपथ ली गई। वहीं सभी आमंत्रितों और उपस्थित लोगों को डॉ अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी की ओर से संविधान की सैकड़ों पुस्तकें भेंट की गई।

Read More: Murshidabad Violence Latest News: ‘पीने के पानी में जहर, घरों में लगाई आग, 500 लोगो का पलायन’.. हिंसा की आग में जल रहा है मुर्शिदाबाद

गौरतलब है कि सुबह से ही नवा रायपुर अटल नगर कैपिटल काॅम्पलेक्स परिक्षेत्र स्थित अम्बेडकर चौक पर लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया था। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। अम्बेडकर चौक के समीप गरिमापूर्ण रैली निकाली गई । रैली में भारतीय संविधान के जयघोष के साथ जय भीम के नारे लगाये गए। इसके पश्चात समिति के पदाधिकारियों और आमंत्रित अतिथियों द्वारा अंबेडकर जी के जीवन, विचारों और उनके द्वारा समाज में लाए गए क्रांतिकारी बदलावों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

Read More: Primary Teacher Salary: प्राथमिक शिक्षकों के लिए खुशखबरी, अब इस हिसाब से मिलेगी सैलरी, हाईकोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर को सामाजिक न्याय का प्रतीक, दलितों और वंचितों के अधिकारों के संरक्षक तथा भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पकार के रूप में याद किया। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने केवल एक नेता के रूप में नहीं, बल्कि एक विचारधारा के रूप में कार्य किया, जिसकी प्रासंगिकता आज भी बनी हुई है। संयुक्त आयोजन समिति के संयोजक देवलाल भारती और पदाधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य नवा रायपुर के नागरिकों को डॉ. अंबेडकर के विचारों से जोड़ना और सामाजिक समरसता की भावना को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में सहभागिता कर रहे लोगों ने अंबेडकर जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प भी लिया।

Read More: Adani Enterprises Share Price: अदानी ग्रुप के शेयर में तेजी का तूफान, एक्सपर्ट्स बोले- अब मिलेगा शानदार रिटर्न – NSE: ADANIENT, BSE: 512599 

मुख्य अतिथि रायपुर संभाग के आयुक्त महादेव कावरे ने संविधानिक आदर्शों के पालन हेतु सभी को सपथ दिलाई। अम्बेडकर जी के जातिविहीन समाज की परिकल्पना के बारे में बताया और कहा कि उनके विचारों को जनजन तक पहुंचाए। भू सम्पदा विनियामक प्राधिकरण के सदस्य धनंजय देवांगन ने संविधान में वर्णित सामाजिक आर्थिक स्वतंत्रता के संबंध में विचार व्यक्त किया। विभागीय जांच आयुक्त दिलीप वासनीकर ने संविधान के विभिन्न अनुच्छेदों के बारे में जानकारी दी।

Read More: Sasur Raped Bahu: बहू को देख ससुर की ​हुई नीयत खराब! घर में अकेला पाकर बनाया हवस का शिकार, ऐसे हुआ खुलासा 

जनसंपर्क के अपर संचालक आलोक देव ने बौद्ध अर्थशास्त्र के बारे अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर जंगल सफारी के संचालक धम्मशील गनवीर, छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा, अपाक्स के अध्यक्ष सत्येंद्र देवांगन, प्रगति शील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के अध्यक्ष आर पी भतपहरी, संरक्षक विनोद भारती, सर्व अनिल कुमार बनज, एस के सोनवानी, अश्विनी कुमार बंजारा, एच के रंगारी ,कमलेश बंसोड, कृष्ण लाल कश्यप, विमल शाण्डिल्य, शैलेंश टेबुरने,  विद्या भारती, कांति सूर्यवंशी, अनिल मालेकर, अश्विन पात्रे,ए एस मरावी,जी एस पैकरा, डी एस धुवे, वीरेंद्र मिरचे,रमेश घिदौडे, मुक्त नंद खूंटे,एस आर टंडन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

डॉ. अंबेडकर जयंती नवा रायपुर में कहां मनाई गई?

अंबेडकर जयंती नवा रायपुर के इंद्रावती भवन के समीप अंबेडकर चौक पर भव्य समारोह के रूप में मनाई गई।

डॉ. अंबेडकर जयंती नवा रायपुर में क्या खास रहा?

इस अवसर पर अष्टधातु की प्रतिमा के अनावरण की घोषणा, संविधान वाचन, और डॉ. अंबेडकर के विचारों पर आधारित भाषण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

क्या डॉ. अंबेडकर जयंती नवा रायपुर में आम जनता भी शामिल थी?

डॉ. अंबेडकर जयंती नवा रायपुर कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम नागरिक, युवा, सामाजिक कार्यकर्ता और अधिकारी शामिल हुए।