Raipur Murder News: फिर हत्या से दहला रायपुर, आरोपी ने कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली सनसनी
Raipur Murder News: फिर हत्या से दहला रायपुर, आरोपी ने कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली सनसनी
Raipur Murder News | Photo Credit: IBC24
- पचेड़ा गांव में कुल्हाड़ी से युवक की हत्या
- अवैध संबंध के शक में आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम
- पुलिस ने आरोपी पवन कुमार मराठे को मौके से ही गिरफ्तार किया
रायपुर: Raipur Murder News प्रदेश में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां आए दिन चाकूबाजी हत्या जैसे कई अपराधिक घटनाएं सामने आ रही है। लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहा है। ऐसा ही एक मामला राजधानी से लगे पचेड़ा गांव से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
Raipur Murder News मिली जानकारी के अनुसार, घटना विधानसभा थाना क्षेत्र का है। जहां अवैध संबंध के शक में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी सिर और गले में कुल्हाड़ी से हमला किया है। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी की पहचान पवन कुमार मराठे के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

Facebook



