राजकुमार साहू, जांजगी:
unique garden made at home जांजगीर में एक ऐसा प्रकृति प्रेमी है, जिन्हें देश-विदेशों के दुर्लभ औषधि पौधों को संग्रह करने का शौक है। इस प्रकृति प्रेमी का नाम है राजीव सिंह, जिन्होंने अपने घर के परिसर में औषधि पौधों की अनोखी बगिया बना रखी है। राजीव सिंह ने देश-विदेश के 134 दुर्लभ औषधि पौधों को संग्रह किया है और इन औषधि पौधों को वे बच्चों की तरह देखभाल करते हैं। राजीव सिंह ने ऐसे औषधि पौधों को संग्रह किया है जिनकी धार्मिक मान्यता भी बड़ी है और जिसका लोग दर्शन करना चाहते हैं।
दूसरे देशों के औषधि पौधे भी किए इकट्ठे
unique garden made at home घर की छत को भी प्रकृति प्रेमी ने औषधि पौधों की बगिया बना रखी है। राजीव सिंह का पर्यावरण से कितना प्रेम है कि वह इससे पता चलता है कि पेड़ को बचाने के लिए उन्होंने घर के छज्जे को तोड़वा दिया लेकिन पेड़ को नहीं काटा। राजीव सिंह की औषधि पौधे की अनोखी बगिया में अमरनाथ क्षेत्र में मिलने वाला नागमणि फूल, कुरुक्षेत्र के पहाड़ियों में मिलने वाला भीम फल, पीले रंग का कमल, रुद्राक्ष, मधुमेह में बनने वाली इन्सुलिन के पौधे कल्पवृक्ष, ब्रम्हकमल, सीता अशोक, हनुमान फल, कृष्ण वट, अक्षय वट शामिल है। राजीव सिंह की औषधि की अनोखी बगिया में भारत के साथ ही श्रीलंका, पाकिस्तान, चीन समेत दूसरे देशों के औषधि पौधे हैं।