Bhanupratappur News: एक तरफा प्यार मेें युवक ने नकली पुलिस बनकर किया युवती का अपहरण, किया ऐसा कांड की सुनकर उड़ जाएंगे आपके भी होश
Bhanupratappur News: एक तरफा प्यार मेें युवक ने नकली पुलिस बनकर किया युवती का अपहरण, किया ऐसा कांड की सुनकर उड़ जाएंगे आपके भी होश
Young Man Kidnapped Girl
अखिलेश शुक्ला, भानुप्रतापपुर:
Young Man Kidnapped Girl: अंतागढ़ में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति ने एक तरफा प्यार के चलते फर्जी पुलिस बन कर युवती का अपहरण कर ले गया। बता दें कि अंतागढ़ थानांतर्गत एक घटना ऐसी सामने आई जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं। आरोपी जगदलपुर का निवासी है। वह अपने 5 अन्य साथियों के साथ मिलकर फिल्म की तरह नकली पुलिस बनकर प्रार्थी एवं उसकी पुत्री को किडनैप करने सफेद स्कॉर्पियो से प्रार्थी के घर पहुंचा और अपने आप को अंतागढ़ थाने से आया हुआ बता कर प्रार्थी को और उनकी पुत्री को अपने साथ चलने को कहा।
घबराहट में पिता पुत्री साथ जाने को तैयार हो गए, अंतागढ़ से तड़ोकी की ओर स्कॉर्पियो वाहन से निकल गए। स्कॉर्पियो के तड़ोकी पहुंचते ही अपहरणकर्ताओं ने युवती के पिता को गाड़ी से जबरदस्ती उतार दिया। वहीं दूसरी ओर घबराए परिजनों ने आनन फानन में अंतागढ़ पुलिस को फोन में सारी जानकारी दी।
आरोपियों ने जुर्म किया कबूल
Young Man Kidnapped Girl: जिससे अंतागढ़ पुलिस ने टीम गठित कर तुरंत ही कार्रवाई के लिए रावघाट थाने पर नाका लगा कर 6 अपहरणकर्ता जिसमें एक युवती भी शामिल थी उन्हें गिरफ्तार कर कब्जे से अपहृत युवती को छुड़ाया और आरोपियों को थाने लाया गया। एवं पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां अपराध सिद्ध होने के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

Facebook



