Dhamtari News: मंदिर में तोड़फोड़ कर गर्भगृह से शिवलिंग उठाकर ले गया युवक, अब कैमरे में कैद हुई वारदात, गांव में आक्रोश का माहौल
Dhamtari News: मंदिर में तोड़फोड़ कर गर्भगृह से शिवलिंग उठाकर ले गया युवक, अब कैमरे में कैद हुई वारदात, गांव में आक्रोश का माहौल
Dhamtari News | Photo Credit: IBC24
- युवक ने शिवलिंग उखाड़कर ले गया
- CCTV में वारदात रिकॉर्ड
- आरोपी युवक का मंदिर पुजारी से कुछ दिन पहले हुआ था विवाद
धमतरी: Dhamtari News धमतरी जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने मंदिर में मौजूद शिवलिंग पर न सिर्फ तोड़फोड़ की बल्कि उसे गर्भगृह से उखाड़कर अपने साथ ले गया। घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जिसके बाद पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है।
Dhamtari News जानकारी के अनुसार, घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम तेलीन सत्ती स्थित शीतला मंदिर में यह सनसनीखेज वारदात हुई। बताया जा रहा है कि मंदिर के पुजारी और गांव के ही एक युवक के बीच कुछ दिनों पहले विवाद हुआ था। इसी रंजिश के चलते युवक ने देर रात मंदिर में पहुंचकर पहले शिवलिंग पर प्रहार किया और फिर उसे गर्भगृह से उखाड़कर अपने साथ ले गया।
घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है लोगों का कहना है कि यह शिवलिंग वर्षों पुराना था और पूरे गांव की आस्था इससे जुड़ी हुई थी सुबह जब लोगों ने मंदिर का हाल देखा तो सभी स्तब्ध रह गए वहीं पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान कर ली है। बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Facebook



