Aaj ka Mausam chhattisgarh: प्रदेश में फिर होगी तूफानी बारिश, मौसम विभाग ने कई हिस्सों के लिए जारी की चेतावनी, राजधानी में भी जमकर बरसेंगे बदरा
Aaj ka Mausam chhattisgarh: प्रदेश में फिर होगी तूफानी बारिश, मौसम विभाग ने कई हिस्सों के लिए जारी की चेतावनी, राजधानी में भी जमकर बरसेंगे बदरा
Aaj ka Mausam chhattisgarh
रायपुर: Aaj ka Mausam chhattisgarh जब से सावन लगा है तब से छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रही है। लगातार पिछले 13 दिनों से बारिश का दौर जारी है। जिससे प्रदेश के कई नदी नाले उफान पर है। राजधानी रायपुर समेत कई हिस्सों में रुक रुककर बारिश हो रही है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन बारिश से हाल बेहाल हो गया है। मौसम विभाग आए दिन बारिश को लेकर कई जिलों के लिए चेतावनी जारी कर रही है। इसी बीच विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के कई हिस्सों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी है।
Aaj ka Mausam chhattisgarh मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने दो से तीन स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में तूफानी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं राजधानी रायपुर में आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे साथ ही दिन भार बारिश की झड़ी रहेगी।
आपको बता दें कि भारी बारिश के चलते कई इलाकें में बिजली गिरने की खबरें भी सामने आई है। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से मां और बेटे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम को खेत में काम करने के दौरान मां बेटे आकाशीय बिजली की चपेट ममें आ गए। जिससे दोनों की मौत हो गई।
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 603.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 02 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1435.0 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 258.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
आपको बता दें कि प्रदेश में एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 393.0 मिमी, बलरामपुर में 623.5 मिमी, जशपुर में 421.8 मिमी, कोरिया में 443.7 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 414.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। रायपुर जिले में 521.6 मिमी, बलौदाबाजार में 663.5 मिमी, गरियाबंद में 620.9 मिमी, महासमुंद में 465.8 मिमी, धमतरी में 641.1 मिमी, बिलासपुर में 568.2 मिमी, मुंगेली में 626.6 मिमी, रायगढ़ में 488.0 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 271.8 मिमी, जांजगीर-चांपा में 542.1 मिमी, सक्ती 444.2 कोरबा में 736.6 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 529.0 मिमी, दुर्ग में 380.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 483.9 मिमी, राजनांदगांव में 682.2 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 811.9 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 462.2 मिमी, बालोद में 758.7 मिमी, बेमेतरा में 372.0 मिमी, बस्तर में 711.6 मिमी, कोण्डागांव में 697.4 मिमी, कांकेर में 889.4 मिमी, नारायणपुर में 777.4 मिमी, दंतेवाड़ा में 830.4 मिमी और सुकमा जिले में 958.3 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

Facebook



