मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी, पूरे प्रदेश में करेगी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन

मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी : Aam Aadmi Party engaged in preparations for Mission 2023

मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी, पूरे प्रदेश में करेगी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: April 19, 2022 11:50 pm IST

बिलासपुरः छत्तीसगढ़ में मिशन 2023 को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। बिलासपुर में आप ने पदाधिकारी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। जिसमें प्रदेशभर से आए पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रदेश चुनाव प्रभारी गोपाल राय ने भाजपा – कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियों से लोग परेशान हैं और बदलाव चाहते हैं। इसे देखते हुए केजरीवाल सरकार की नीतियों को हर गांव, हर मोहल्ले तक पहुंचाने के लिए पार्टी ने पूरे 90 विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों को ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाकर प्रशिक्षित करने का प्लान बनाया है।

Read more : ‘बिरयानी मांगेंगे.. बुलडोजर मिलेगा’, क्या जानबूझकर खरगोन हिंसा की आग को ठंडा नहीं होने दिया जा रहा है? 

एक मई से 10 मई के बीच पूरे प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी। इसके अलावा प्रदेश के सभी गांव और मोहल्लों में 25 मई से लेकर 25 जून एक महीने तक जनसंवाद अभियान चलाया जाएगा। जिसके जरिए पार्टी की नीतियों को लोगों के बीच पहुंचाने के साथ गांव और मोहल्ले स्तर पर टीम के विस्तार का काम किया जाएगा।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।