चिटफंड कंपनियों से पैसे वापसी के लिए लगभग 79 हजार लोगों ने किया आवेदन, ज्यादातर लोग किसान या मजदूर |About 79 thousand people applied for refund of money from chit fund companies

चिटफंड कंपनियों से पैसे वापसी के लिए लगभग 79 हजार लोगों ने किया आवेदन, ज्यादातर लोग किसान या मजदूर

चिटफंड कंपनियों से पैसे वापसी के लिए लगभग 80 हजार लोगों ने किया आवेदन! About 80 thousand people applied for refund of money from chit fund companies

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : September 23, 2021/11:44 pm IST

रायगढ़: जिले में चिटफंड कंपनियों ने 203 करोड़ से अधिक की ठगी की है। जिला प्रशासन ने जब पीड़ितों से रकम वापसी के लिए आवेदन जमा कराए गए। तो तकरीबन 79 हजार 616 लोगों रकम वापसी की उम्मीद में आवेदन जमा किया है।

Read More: 3 साल बाद भी नहीं खोले गए मेडिकल टीचर्स के पेंशन खाते, जबकि हर महीने हो रही सैलरी से 10 प्रतिशत कटौती

खास बात ये है कि रायगढ़ और पुसौर ब्लाक में निवेश के आंकड़े सबसे अधिक हैं। जिले में पीएसीएल और साई प्रसाद जैसी कंपनियों में सबसे अधिक 50 करोड़ से भी अधिक का निवेश है। ठगे गए ज्यादातर लोग किसान या मजदूर वर्ग के हैं।

Read  More: डामर घोटाला मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से तलब की स्टेटस रिपोर्ट, 14 दिन के भीतर मांगा जवाब

कलेक्टर का कहना है कि लगभग 76 हजार आवेदन सभी ब्लाकों को मिलाकर आए हैं। आंकड़े सामने आने के बाद अब अधिकारी शासन स्तर पर ही कार्रवाई की बात कह रहे हैं।

Read More: 5 प्रतिशत से ज्यादा संक्रमण वाले क्षेत्रों में बड़े सामूहिक कार्यक्रम पर लगी रोक, केंद्र सरकार ने राज्यों को दिए निर्देश

 
Flowers