Kawardha Accident Update News: कवर्धा में दर्दनाक हादसा: एक ही गांव के 17 लोगों की मौत, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जताया दुख, पीड़ित परिजनों को हरसंभव सहायता का किया ऐलान
Kawardha Accident Update News: कवर्धा में दर्दनाक हादसा: एक ही गांव के 17 लोगों की मौत, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जताया दुख, पीड़ित परिजनों को हरसंभव सहायता का किया ऐलान
कवर्धा: Kawardha Accident Update News छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में आज सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक पिकअप वाहन पलटने से 17 लोगों की मौत हो गई। पहले से ही 15 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद मरने वाली की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई।
Kawardha Accident Update News घटना की सूचना मिलते ही डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दुख जताया है। वहीं घटना की जानकारी ली है। डिप्टी सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘कवर्धा में मजदूरों से भरी पिकअप वाहन पलटने से 15 लोगों के निधन की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपनों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा है।’ वहीं डिप्टी सीएम घटना स्थल के लिए हेलीकाप्टर से रवाना हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनसार घटना कूकदूर थाना क्षेत्र का है, जहां के 22 ग्रामीण पिकअप में सवार को तेंदु पत्ता तोड़ने गए हुए थे। लेकिन तेंदूपत्ता तोड़कर वापस आने के दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं। फिलहाल राहत और बचाव की टीम मौके पर नहीं पहुंची है।
बताया गया कि सभी ग्रामीण तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए पहाड़ों में गए थे और लौट रहे थे। वहीं, लौटने के दौरान पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिससे 15 मजदूरों की मौत हो गई और 7 घायल हो गए हैं। कहा जा रहा है कि मृतकों का आकड़ा बढ़ सकता है।
कवर्धा में मजदूरों से भरी पिकअप वाहन पलटने से 15 लोगों के निधन की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपनों को खोया है।
इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
राज्य सरकार की देखरेख में…
— Vijay sharma (मोदी का परिवार) (@vijaysharmacg) May 20, 2024

Facebook



