CG Crime News: महिला का अपहरण कर जंगल में ले गया आरोपी, जान से मारने की धमकी देकर घिनौना काम, CCTV फुटेज आया सामने

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में महिला का अपहरण कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है।

  •  
  • Publish Date - March 7, 2025 / 01:24 PM IST,
    Updated On - March 7, 2025 / 05:11 PM IST

CG Crime News/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में महिला का अपहरण कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है।
  • आरोपी महिला का अपहरण कर उसे जंगल में ले गया।
  • आरोपी ने महिला का मंगलसूत्र और मोबाइल छीन लिया।

वाड्रफनगर: CG Crime News: प्रदेश में महिलाओं के साथ होने वाले अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आए दिन अपराशियों द्वारा महिलाओ के साथ लूट, अपहरण और दुष्कर्म जैसी कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर से छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में महिला का अपहरण कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है।

यह भी पढ़ें: MLA Rikesh Sen in Vidhan Sabha: विधायक रिकेश सेन ने सदन में अपनी ही सरकार को घेरा, ओपन स्कूल के मुद्दे पर कहा- भ्रष्टाचार का बड़ा खेल चल रहा है, जांच होनी चाहिए

आरोपी ने जंगल में महिला से की लूट

CG Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला का अपहरण कर उसे जंगल में ले गया। इसके बाद आरोपी ने महिला का मंगलसूत्र और मोबाइल छीन लिया। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी दी। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला को जंगल में छोड़कर फरार हो गया। वहीं दूसरी तरफ महिला का अपहरण कर उसे जंगल की ओर ले जाने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। महिला ने वाड्रफनगर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।