Home » Chhattisgarh » MLA Rikesh Sen Rise Questions Open Schools in CG Vidhan Sabha
MLA Rikesh Sen in Vidhan Sabha: विधायक रिकेश सेन ने सदन में अपनी ही सरकार को घेरा, ओपन स्कूल के मुद्दे पर कहा- भ्रष्टाचार का बड़ा खेल चल रहा है, जांच होनी चाहिए
MLA Rikesh Sen in Vidhan Sabha: विधायक रिकेश सेन ने सदन में अपनी ही सरकार को घेरा, ओपन स्कूल के मुद्दे पर कहा- भ्रष्टाचार का बड़ा खेल चल रहा है, जांच होनी चाहिए
Publish Date - March 7, 2025 / 01:14 PM IST,
Updated On - March 7, 2025 / 01:14 PM IST
MLA Rikesh Sen in Vidhan Sabha: विधायक रिकेश सेन ने सदन में अपनी ही सरकार को घेरा / Image Source: Facebook
HIGHLIGHTS
विधायक रिकेश सेन ने ओपन स्कूल के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया
56 बच्चों को डुप्लीकेट कॉपी मिलने और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
विधायक ने 15 साल से जमे हुए शिक्षकों को जिम्मेदार ठहराया और उनकी प्रतिनियुक्ति की समीक्षा की मांग की
रायपुर: MLA Rikesh Sen in Vidhan Sabha छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज की कार्रवाई हंगामेदार रही। सदन की कार्यवाही में प्रश्नकाल के दौरान जहां एक ओर विपक्ष नहीं सत्ता पक्ष के सदस्यों ने सरकार के मंत्रियों को घेरने की कोशिश की। तो वहीं ध्यानाकर्षण के दौरान भाजपा विधायक रिकेश सेन ने 56 बच्चों को द्वितीय अंक सूची प्रति नहीं मिलने का मुद्दा उठाया।
MLA Rikesh Sen in Vidhan Sabha ध्यानाकर्षण के दौरान सदन के पटल पर अपनी बात रखते हुए विधायक रिकेश सेन ने कहा कि ध्यानाकर्षण लगाने पर बच्चो को डुप्लीकेट कॉपी दी गई। बच्चों के साथ ऐसा किया जाना ठीक नहीं, इसकी जांच होनी चाहिए। 15 साल से शिक्षक ओपन स्कूल में प्रतिनियुक्ति पर जमे हुए हैं, जबकि 3 से 5 साल में ट्रांसफर होने का नियम है।
उन्होंने आगे कहा कि एक ही जगह पर जमे शिक्षकों की वजह से भ्रष्टाचार होता है और इन्हीं के चलते भ्रष्टाचार का बड़ा खेल चल रहा है। उन्होंने ये बताया कि ध्यानाकर्षण लगाने पर अधिकारी माफी मांगने चक्कर लगा रहे हैं। इन्हे हटाना चाहिए, दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए।
विधायक रिकेश सेन ने ओपन स्कूल के मुद्दे पर क्या कहा?
विधायक रिकेश सेन ने ओपन स्कूल के मुद्दे पर कहा कि बच्चों को डुप्लीकेट कॉपी दी गई है, जो गलत है और इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि 15 साल से एक ही जगह पर जमे शिक्षकों की वजह से भ्रष्टाचार हो रहा है।
ओपन स्कूल में किस समस्या का मुद्दा उठाया गया?
विधायक रिकेश सेन ने ओपन स्कूल में 56 बच्चों को द्वितीय अंक सूची की प्रति न मिलने का मुद्दा उठाया और इसे एक गंभीर समस्या बताया।
क्या विधायक ने सरकार के मंत्रियों को घेरा?
हां, विधायक रिकेश सेन ने सदन में अपनी ही सरकार को घेरा और ओपन स्कूल में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
क्या यह मुद्दा विधानसभा में उछाला गया?
जी हां, यह मुद्दा छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में उछाला गया, जहां विधायक ने ध्यानाकर्षण के दौरान इसे उठाया।
विधायक ने किस तरह की कार्रवाई की मांग की?
विधायक रिकेश सेन ने आरोप लगाया कि अधिकारियों द्वारा की जा रही गलतियों के लिए उन्हें हटाना चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।