कोर्ट परिसर में ही पीड़िता के साथ ऐसा काम करने लगा आरोपी, इस अपराध में पहले से काट रहा है सजा
कोर्ट परिसर में ही पीड़िता के साथ ऐसा काम करने लगा आरोपी, इस अपराध में पहले से काट रहा है सजा! accused threatened the victim in front of the police
Increase in the dengue patients
रायपुर। accused threatened the victim in front of the police राजधानी रायपुर में एक आरोपी ने पुलिस के सामने ही पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के लिए लाया गया था। इसी दौरान आरोपी ने कोर्ट परिसर में ही पुलिस के सामने पीड़िता को राजीनामा के लिए धमकाया।
Read More: राजधानी में अगले पांच दिन बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
accused threatened the victim in front of the police मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी छेड़छाड़ मामले में सजा काट रहा है। पुलिस ने आज उसे कोर्ट में पेश किया। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता को कोर्ट परिसर में ही पुलिस के सामने राजीनाम के लिए धमकाया। जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Facebook



