Raipur Crime News: राजधानी में डिलीवरी बॉय की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से किया था चाकू से हमला

Raipur Crime News: राजधानी रायपुर में डिलीवरी बॉय की हत्या करने वाले आरोपी पप्पू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

  •  
  • Publish Date - August 11, 2025 / 02:56 PM IST,
    Updated On - August 11, 2025 / 02:59 PM IST

Raipur Crime News/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • रायपुर में डिलीवरी बॉय की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने कियागिरफ्तार।
  • आरोपी ने मामूली विवाद पर मृतक को मारा था चाक़ू।
  • इलाज के दौरान डिलीवरी बॉय हेमंत की हुई मौत।

रायपुर: Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां युवक की हत्या करने वाले आरोपी पप्पू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने मामूली विवाद के बाद युवक पर चाक़ू से वार किया था। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था। वहीं इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: झाड़ियों में मिली युवक की लाश, मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच 

पुलिस ने आरोपी युवक Raipur Crime News:को किया गिरफ्तार

Raipur Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामल डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभांटा की है। यहां रविवार शाम करीब चार बजे मृतक हेमंत कोठारी और आरोपी पप्पू यादव के बीच सड़क पर गाड़ी टकरा जाने की वजह से विवाद हुआ था। इस विवाद के बाद आरोपी पप्पू यादव ने बदमाश ने हेमंत के साथ मारपीट की फिर चाकू से उस पर हमला कर दिया। इस वारदात में युवक हेमंत गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को हेमंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां हेमंत की मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया आरोपी पप्पू यादव नशे का आदि था और घटना के समय भी नशे में था। वहीं हेमंत कोठारी रायपुर में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म के लिए डिलीवरी बॉय का काम करता था।