CG Raipur News: ‘आगे भी इससे बड़ी कार्रवाई देखने को मिलेगी’, तोमर बंधुओं के ऑफिस पर बुलडोजर चलने के बाद गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान

CG Raipur News: नगर निगम की टीम द्वारा तोमर बंधुओं के खिलाफ की गई कार्रवाई पर गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है।

  •  
  • Publish Date - July 27, 2025 / 01:29 PM IST,
    Updated On - July 27, 2025 / 01:36 PM IST

CG Raipur News | Image Source: Vijay Sharma X Handle

HIGHLIGHTS
  • नगर निगम की टीम ने तोमर बंधुओं के ऑफिस पर चलाया बुलडोजर।
  • इस कार्रवाई गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है।
  • पुलिस की टीम लगातार दोनों भाइयों की तलाश कर रही है।

रायपुर: CG Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सुबह नगर निगम की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की। नगर निगम की टीम ने फरार चल रहे सूदखोर तोमर बंधुओं के भाठागांव साईं नगर स्थित ऑफिस पर बुलडोजर चला दिया। दरअसल, तोमर बंधुओं के खिलाफ अलग-अलग थानों में सूदखोरी और मारपीट के साथ अन्य गंभीर धाराओं में आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है। एक के बाद एक मामले दर्ज होने के बाद वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर फरार हो गए हैं। पुलिस की टीम लगातार दोनों भाइयों की तलाश कर रही है। वहीं नगर निगम की टीम द्वारा आज की गई कार्रवाई पर प्रदेश के गृहमंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है।

यह भी पढ़ें: BSE Share Price: इस धमाकेदार स्टॉक ने 6 महीने में ही कर दिया मालामाल! जानिए क्या है अगला टारगेट 

तोमर बंधुओं के खिलाफ होगी और बड़ी कार्रवाई: गृहमंत्री विजय शर्मा

CG Raipur News: नगर निगम की बुलडोजर कार्रवाई पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, यह तो अभी पहला स्टेप है, अभी और भी स्टेप बाकी है। इस मामले में आगे और भी बड़ी कार्रवाई देखने को मिलेगी। गृहमंत्री शर्मा ने आगे कहा कि, किसी नेता के साथ फोटो खिंचवाने से साबित नहीं होता कि, वह कानून से ऊपर है। जब प्रदेश के सीएम और डिप्टी सीएम कानून से बड़े नहीं है, तो ये लोग कैसे कानून से बड़े हो जाएंगे। गृहमंत्री शर्मा ने अपने बयान में आगे कहा कि, विष्णुदेव साय की सरकार में सुशासन है तो सुदर्शन चक्र भी है। इन लोगों ने लोगों को परेशान किया है। तोमर बंधुओं के खिलाफ जो भी कार्रवाई की गई है, वो कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए की गई।

यह भी पढ़ें: UP Muzaffarnagar Crime News: दहेज के लिए महिला की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ दर्ज किया मामला 

माहौल खराब करने वाले बाउंसरों गृहमंत्री का बयान

CG Raipur News: वहीं शहर का माहौल ख़राब करने वाले बाउंसरों पर बात करते हुए गृहमंत्री शर्मा ने कहा कि, मैं विश्वास दिलाता हूं की सबके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने आगे कहा कि, कानून सबके लिए है, कानून से बड़ा कोइ नहीं है। सबके खिलाफ तोमर बंधुओं के जैसी ही कार्रवाई की जाएगी।