Reported By: Devendra Chaturvedi
,Bhind Hospital News / Image Source : AI Generated
Bhind Hospital News भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक बार फिर लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। फूप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित नसबंदी शिविर में ऑपरेशन कराने गई महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने महिला का शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, वहीं परिजन डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला भिंड के फूप थाना क्षेत्र के अंतर्गत फूप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। फूप के गोहारा गांव निवासी 45 वर्षीय सुखदेवी पत्नी, स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित नसबंदी शिविर में गुरुवार सुबह नसबंदी कराने पहुंची। बताया जा रहा है कि आशा कार्यकर्ता मंजू भदौरिया महिला को सुबह करीब 11 बजे नसबंदी शिविर में लेकर आई थीं। शिविर में डॉक्टर जीआर शाक्य द्वारा महिलाओं की नसबंदी की जा रही थी।
सुखदेवी का ऑपरेशन क्रम में सातवां नंबर था। डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाए जाने के बाद जैसे ही पेट पर चीरा लगाया गया, महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई। हालत गंभीर होने पर महिला को तत्काल एंबुलेंस से भिंड जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की देवरानी रेखा भदौरिया ने डॉक्टर जीआर शाक्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण सुखदेवी की मौत हुई है और इस मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
परिजनों ने बताया कि सुखदेवी के पति नरेंद्र सिंह मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उनके पहले से तीन बेटियां हैं और चार महीने पहले सुखदेवी ने एक बेटे को जन्म दिया था। महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया, वहीं पूरे मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा .