Action will be taken against those who buy and sell single use plastic

सिंगल यूज प्लास्टिक की खरीदी-ब्रिकी करने वालों की अब खैर नहीं, दुकानों पर दबिश देगी नगर निगम की टीम, होगी कार्रवाई

सिंगल यूज प्लास्टिक की खरीदी-ब्रिकी करने वालों की अब खैर नहींः Action will be taken against those who buy and sell single use plastic

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : July 1, 2022/8:06 am IST

रायपुरः राजधानी में नगर निगम आज से सिंगल यूज प्लास्टिक के खरीदी-ब्रिकी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। प्लास्टिक के कैरी बैग,ग्लास, प्लेट,निर्धारित माइक्रोन से कम की प्लास्टिक पैकिंग वाले सामान, थार्माकोल के सामान बेचने खरीने और रखने वालों पर कार्रवाई होगी। लोगों को प्रेरित करने रायपुर नगर निगम में पहले दिन बाजारों में झोला बैंक शुरु करेगा। जहां बैंक से लोग निगम की झोला ऑन रेंट स्कीम के तहत 20 रुपए में किराए पर ले सकेंगे और कभी भी झोला वापस करने पर 10 रुपए वापस किए जाएंगे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : आज से जुलाई महीने की शुरूआत, कुल 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें अपने जरूरी काम

इन झोलों पर निगम का स्लोगन भी लिखा रहेगा। पहले दिन चुनिंदा जगहों पर प्लास्टिक के कैरी बैग, और थार्माकोल के सामान, निर्धारित माइक्रोन से कम की प्लास्टिक पैकिंग में खाने पीने का सामान बेचने वालों पर कार्रवाई होगी। साथ ही इसके बाद मोटा जुर्माना भी वसूला जाएगा। लोगों के बीच झोला बांटने नगर निगम महिला स्व सहायता समूह से झोला लेगा।

Read more : अचानक सुर्खियों में आई रिया चक्रवर्ती, फिल्मों से ज्यादा विवादों से रहा नाता, जाने देश का हर चौथा शख्स इनसे नफरत करने क्यों लगा था…