आज से जुलाई महीने की शुरूआत, कुल 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें अपने जरूरी काम
आज से जुलाई का महीना शुरू, कुल 14 दिन बंद रहेंगे बैंक : Holidays List of July Month : Bank will be closed for 14 days
नई दिल्लीः Holidays List of July Month आज से साल 2022 के 7वें महीने जुलाई की शुरूआत हो गई है। अगर आप इस महीने में बैंक से संबंधित कोई काम करने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। इस महीने में बैंक से संबंधित कोई काम है, तो आप जल्द ही निपटा लें। क्योंकि जुलाई महीने में लगभग आधे महीने बैंक बंद रहने वाला है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read more : नेतृत्व पर सवाल.. बयान से बवाल! क्या भाजपा नेता नंदकुमार साय के बयान के सियासी मायने?
Holidays List of July Month दरअसल, जुलाई माह में 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। यह ऐसा माह होता है, जब बच्चों के स्कूल खुलते हैं और बच्चों के एडमिशन के लिए और अन्य खर्चों के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आप आपको पैसा न मिले तो आपको बहुत परेशानी हो सकती है। इसीलिए, अगर आपका बैंक से संबंधित कोई काम है, तो आप उसे समय रहते कर लीजिए, क्योंकि जुलाई माह में कई छुट्टियां पड़ रही हैं। तो आइए उन छुट्टियों की लंबी लिस्ट देखते हैं।
Read more : चलती कार में छह साल की मासूम और उसकी मां से गैंगरेप, दरिंदों ने घर छोड़ने का दिया था झांसा
RBI जारी करती है छुट्टियों की लिस्ट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर महीने के लिए एक कैलेंडर तैयार करता है, जिसमें बैंक की छुट्टियों जानकारी होती है। देशभर के सभी बैंक जुलाई में 14 दिन नहीं खुलेंगे। अलग-अलग राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट भी अलग-अलग है। ये छुट्टियां त्योहार या खास अवसरों पर निर्भर करती हैं। जुलाई में गुरु हरगोबिंद सिंह जी का प्रकाश दिवस, ईद-उल-अजा (बकरीद), भानू जयंती आदि आ रही है।
त्योहार पर होने वाले अवकाश की लिस्ट
1 जुलाईः कांग (रथ यात्रा)-भुवनेश्वर
7 जुलाई: खर्ची पूजा (अगरतला)
9 जुलाई: ईद अल-अज़हा या बकरीद- कोच्चि, तिरुवनंतपुरम;
11 जुलाई: ईद अल-अज़हा- श्रीनगर, जम्मू
13 जुलाई: भानु जयंती गंगटोक
14 जुलाई: बेहदीनखलम- शिलांग
16 जुलाई: हरेला- देहरादून
26 जुलाई: केर पुंजा – अगरतला
शनिवार और रविवार को होने वाली छुट्टियों की लिस्ट
3 जुलाई: पहला रविवार
9 जुलाई: दूसरा शनिवार + बकरीद
10 जुलाई: दूसरा रविवार
17 जुलाई: तीसरा रविवार
23 जुलाई: चौथा शनिवार
24 जुलाई: चौथा रविवार
31 जुलाई: पांचवां रविवार

Facebook



