रायपुर में अब तक बन चुके हैं 5 कंटेनमेंट जोन, दो से ज्याद केस मिलने वाले क्षेत्रों में लगाई जाएगी पाबंदी
दो से ज्याद केस मिलने वाले क्षेत्रों में लगाई जाएगी पाबंदी! Administration Make 5 Containment Zone in Raipur after Found Corona Case
रायपुर: 5 Containment Zone in Raipur छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। राजधानी रायपुर में भी प्रशासन अलर्ट हो गया है और कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन बनाने का काम शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन ने इस बार तय किया है कि जहां भी दो से ज्यादा केस मिलते हैं, वहां कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। अब तक राजधानी में पांच जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं।
5 Containment Zone in Raipur इसके अलावा, रविवार को भी रायपुर के रायगढ़बाड़ा, सेजबहार आईआईटी कैंपस समेत 3 जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए। जबकि तीन और जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाने का काम जारी है।
प्रशासन का कहना है कि किसी घर या फ्लैट में भी दो से ज्यादा मरीज मिलते हैं, उसे भी सील कर दिया जाएगा। साथ ही प्रशासन ने बताया कि पुराने कंट्रोल रूम को फिर से शुरू किया जा रहा है, जहां से लोग मदद ले सकते हैं।
Read More: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

Facebook



