Bulldozer Action In Raipur/ Image Credit: IBC24 Live TV
रायपुर: Bulldozer Action In Raipur: राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, कौशल्या विहार में अवैध कब्जे पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। कौशल्या विहार में बने 30 से ज्यादाअवैध घरों पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। करवाई के लिए प्रशासन के आधा दर्जन से ज्यादा बुलडोजर मौके पर पहुंचे हैं और लगातार कार्रवाई की जा रही है।
Bulldozer Action In Raipur: मिली जानकारी के अनुसार, कौशल्या विहार चंदखुरी में RDA की 20 एकड़ से ज्यादा जमीन पर अवैध प्लाटिंग की गई थी। अवैध प्लाटिंग की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन की टीम एक्टिव हुई और अवैध प्लाटिंग में बने मकानों को तोड़ा गया। इतना ही नहीं प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि,जिन लोगों ने अवैध प्लाटिंग की है उनके खिलाफ FIR की जाएगी। अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ SDM भी मौके पर मौजूद है।
रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर || LIVE#Raipur | #NagarNigam | #Chhattisgarh | @MuncipalRaipur
— IBC24 News (@IBC24News) May 17, 2025