गोबर के बाद गोमूत्र भी खरीदेगी सरकार, बनाई जाएंगी दवाइयां, सीएम भूपेश बघेल ने किया ऐलान

Government will buy Cow Urine: छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल इन दिनों भेंट-मुलाकात अभियान के तहत प्रदेश के दौरे पर निकले हैं।

गोबर के बाद गोमूत्र भी खरीदेगी सरकार, बनाई जाएंगी दवाइयां, सीएम भूपेश बघेल ने किया ऐलान

After cow dung, the government will also buy urine, medicines will be made

Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: May 5, 2022 4:38 pm IST

Government will buy Cow Urine: बलरामपुरः छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल इन दिनों भेंट-मुलाकात अभियान के तहत प्रदेश के दौरे पर निकले हैं। आज दूसरे दिन रामानुजगंज रवाना होने से पहले सीएम भूपेश ने बड़ी घोषणा की है। सीएम ने गोबर के बाद गौमूत्र को भी खरीदने का ऐलान किया है। सीएम भूपेश ने आज सुबह राजपुर के रेस्ट हाउस में प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ग्रामीणों की आय के स्तर को ऊपर उठाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। महिलाओं और ग्रामीणों की आय बढ़ाने सरकार ने एक और निर्णय लिया है। अब सरकार गौमूत्र की भी खरीदी करेगी। गौमूत्र को परिष्कृत कर दवाइयां बनाई जाएगी। इससे ग्रमीण इलाके के लोगों को आर्थिक मजबूती मिलेगी।

Read More: विधानसभा दौरे के दूसरे दिन रामानुजगंज पहुंचे CM भूपेश, ग्राम डौरा में आत्मानंद स्कूल और सासु नदी में पुल बनाने की घोषणा

बता दें कि बुधवार को सीएम भूपेश ने सामरी विस अंतर्गत कुसमी, शंकरगढ़ व बरियों का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने कुसमी नगर पंचायत के सीएमओ को सस्पेंड किया था और कई विकास कार्यों की घोषणाएं की थी। दरअसल, कुसमी नगर की रहने वाली एक महिला ने भेंट-मुलाकात के दौरान सीएम भूपेश से शिकायत की थी कि उनका नाम गरीबी रेखा सूची काट दिया गया है और उनके पास राशन कार्ड नहीं है। महिला का कहना था कि राशन कार्ड बनवाने के लिए उन्होंने कई दफे नगर पंचायत CMO को आवेदन दिया था, लेकिन अभी तक राशन कार्ड नहीं बन पाया है। इस मामले पर सीएम भूपेश ने नाराजगी जाहिर करते हुए नगर पंचायत CMO को सस्पेंड कर दिया था।

 ⁠

शंकरगढ़ में खुलेगा कृषि महाविद्यालय

बुधवार को शंकरगढ़ में मुख्यमंत्री ने आमजनता से भेंट-मुलाकात के दौरान कई बड़ी घोषणाएं की थी। सीएम ने शंकरगढ़ में कृषि महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है। उन्होंने जगिमा, पटना होकर कोदोडीपा एनएच-343 के बीच वनभूमि में करीब 7 किमी. सड़क के डामरीकरण, गलफुल्ला नदी में बने पुल की ऊंचाई बढ़ाने, धारानगर से हरिलेटा पहुंच मार्ग पर बिछरी नदी पर पुल निर्माण, ग्राम पोंड़ी खुर्द से जिला जशपुर के ग्राम सुलेशा के बीच दनगरी घाट तक करीब 12 किमी सड़क निर्माण करने का ऐलान किया है।

Read More: महासमुंदः आंगनबाड़ी केन्द्र के खाने में मिली छिपकली, 16 बच्चों की बिगड़ी तबीयत


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com