Reported By: Abhishek Soni
,Ambikapur Garba 2025 Govinda Program | Photo Credit: IBC24
अंबिकापुर: Ambikapur Garba 2025 Govinda Program सरगुज़ा में गरबे पर राजनीति हावी हो गई है। यहां गरबा कार्यक्रम में आने वाले सेलिब्रेटियों का विरोध किया जा रहा है। जिसमें भाजपा और कांग्रेस के नेता भी आमने सामने नजर आ रहे है, तो वहीं कार्यक्रम आयोजित करने वाले निजी होटल संचालक चिंतित है कि अगर ऐसा ही होता रहा तो कोई भी सेलिब्रिटी अम्बिकापुर आने से कतराने लगेगा।
Ambikapur Garba 2025 Govinda Program नवरात्र के समय गरबे का आयोजन कोई नई बात नहीं और इन आयोजनों को और आकर्षक और लोगों के मनोरंजन के लिए सेलिब्रिटी को बुलवाना भी इसका हिस्सा ही रहता है। मगर अम्बिकापुर में सेलिब्रिटी को लेकर अब विरोध शुरू हो गया है। पहले एक संगठन ने एल्विश यादव और अंजलि अरोड़ा के कार्यक्रम का विरोध किया।
आलम ये रहा है कि एल्विश यादव अम्बिकापुर तो पहुंचे मगर विरोध के कारण कार्यक्रम नहीं कर सके और बैरंग लौट गए तो वही अंजली अरोरा का कार्यक्रम भी रद्द करना पड़ा। एक पक्ष के विरोध के बाद दूसरा पक्ष गोविंदा के कार्यक्रम को लेकर सड़क पर उतर गया है और कार्यक्रम का विरोध कर रहा है।
इस विरोध को लेकर सांसद चिंतामणि महाराज का कहना है कि गरबा आस्था और संस्कृति का आयोजन है ऐसे में इन आयोजनों में विवादित सेलिब्रिटी को नहीं बुलाना चहिये। इधर भाजपा के बयान पर कांग्रेस का पलटवार करते हुए कहना है कि भाजपा के सांसद अश्लील गाने गाते है। बड़े लोगों के कार्यक्रम में अश्लीलता फैलाने वाले लोगों करोड़ो की फीस लेकर परफार्मेंस करते है, तब ये लोग विरोध क्यों नही करते।
वहीं होटल व्यवसायियों का कहना है कि जब कोई सेलिब्रिटी बाहर से आता है तो वो अतिथी होता है और अगर सेलिब्रिटी के सामने ही मुर्दाबाद के नारे लगेंगे और उनका विरोध होगा तो भला कोई सेलिब्रिटी अम्बिकापुर क्यो आएंगे।
बहरहाल जिस तरह से अम्बिकापुर में सेलिब्रिटी को लेकर विरोध और राजनीति का सिलसिला चल रहा है उससे कही न कही शहर की छवि भी धूमिल हो रही है और आगे इसका असर भी दिखेगा। ऐसे में जरूरत है इस पर राजनीति न हो और आने वाले सेलिब्रिटी आस्था के कार्यक्रम को बेहतर ढंग से संचालित करे इसकी पहल होनी चाहिए।