पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव के पद से इस्तीफा देने के बाद सीएम भूपेश की पहली प्रतिक्रिया..जानें क्या कहा?
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा में पंचायत मंत्री सिंहदेव के इस्तीफा पर कहा कि (इस्तीफा) पत्र मिलने पर परीक्षण करुंगा, कल उन्हें फ़ोन लगाया था, लेकिन बात नहीं हो पाई।
Resignation of Panchayat Minister TS Singhdev: रायपुर। प्रदेश के पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव के पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से पहली प्रतिक्रिया जताई गई है। उन्होंने कहा है टीएस सिंहदेव का कोई भी पत्र नहीं मिला है, मीडिया के माध्यम से इस्तीफे की जानकारी मिली हैं, सिंहदेव के पत्र मिलने पर परीक्षण करेंगे, उन्हे कल फोन लगाया था, बात नहीं हुई सभी तालमेल है, आपस में बैठकर चर्चा कर सकते हैं।
read more: mp municipal election results: एक क्लिक पर जानें मध्य प्रदेश के 11 नगर निगमों की स्थिति…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जैन समाज के चातुर्मास कार्यक्रम में शामिल होने इंडोर स्टेडियम में पहुंचे थे, इस दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा में पंचायत मंत्री सिंहदेव के इस्तीफा पर कहा कि (इस्तीफा) पत्र मिलने पर परीक्षण करुंगा, कल उन्हें फ़ोन लगाया था, लेकिन बात नहीं हो पाई।
Resignation of Panchayat Minister TS Singhdev: वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के मंत्रिमंडल में तालमेल नहीं होने के आरोप पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सब तालमेल है, आपस में बैठक हम चर्चा करेंगे।

Facebook



