CG Budget 2024: बजट के बाद सीएम साय ने वित्त मंत्री को खिलाई मिठाई, मंत्री चौधरी ने भी CM का किया धन्यवाद
CG Budget 2024: बजट के बाद सीएम साय ने वित्त मंत्री को खिलाई मिठाई, मंत्री चौधरी ने भी सीएम का किया धन्यवाद!
CG Budget 2024
रायपुर: CG Budget 2024 छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट ऐतिहासिक रूप पेश हो गया है। 18 साल बाद तीसरे वित्त मंत्री के रूप में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश किया है। साय सरकार के इस बजट में हर वर्गो को ध्यान में रखा गया है। महिलाओं, युवाओं व किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है।
CG Budget 2024 इसके साथ ही वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कविता पढ़ते बजट का समापन किया है। मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि गहन-सघन मनमोहक वन तरु मुझको आज बुलाते हैं, किंतु किए जो वादे मैंने, याद मुझे आ जाते हैं। अभी कहां आराम बदा यह मूक निमंत्रण छलना है, अरे, अभी तो मीलों मुझको चलना है।
बजट के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को मिठाई खिलाकर बधाई दी है। वहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी सीएम साय को मिठाई खिलाकर धन्यवाद किया है।

Facebook



